हार्दिक पटेल को अस्पताल से मिली छुट्टी, अनिश्चितकालीन अनशन अभी भी जारी
हार्दिक ने पाटीदारों को सरकारी नौकरियों और शिक्षा में आरक्षण और किसानों की कर्ज माफी की मांग को लेकर 25 अगस्त को अपने आवास से अनिश्चितकालीन अनशन शुरू किया था.

नई दिल्लीः बीते 15 दिन से भूख हड़ताल कर रहे पाटीदार नेता हार्दिक पटेल को रविवार को यहां एक निजी अस्पताल से छुट्टी मिल गई. उन्हें यहां पास ही स्थित उनके घर ले जाया गया जहां उन्होंने अपना अनिश्चितकालीन अनशन जारी रखा है. आज रविवार को उनके अनशन का 16वां दिन है.
बड़ी संख्या में तैनात पुलिसकर्मियों ने मीडियाकर्मियों को हार्दिक के घर की तरफ जाने वाली सड़क पर ही रोक दिया. कुछ संवाददाताओं से धक्कमुक्की की गई और पुलिस ने उन्हें पाटीदार नेता के घर में घुसने से रेाकने के लिए उन पर लाठीचार्ज किया
हार्दिक ने पाटीदारों को सरकारी नौकरियों और शिक्षा में आरक्षण और किसानों की कर्ज माफी की मांग को लेकर 25 अगस्त को अपने आवास से अनिश्चितकालीन अनशन शुरू किया था.
25 साल के हार्दिक की तबीयत बिगड़ने पर उनके समर्थकों ने उन्हें शुक्रवार को सोला राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया था और बाद में उन्हें निजी एसजीवीपी हालिस्टिक अस्पताल में ले जाया गया था जहां से उन्हें रविवार को छुट्टी दी गई. उन्होंने अस्पताल में भी अनशन जारी रखा था.
अस्पताल से छुट्टी मिलने से पहले हार्दिक ने अपने समर्थकों से फेसबुक लाइव के जरिये कहा कि वह अपने आवास पर भूख हड़ताल जारी रखेंगे.
गुजरात: 14वें दिन हालत बिगड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती हुए हार्दिक, जारी रहेगा अनशन
अस्पताल में भर्ती होने के बाद भी जारी है हार्दिक पटेल का अनशनSource: IOCL





















