गुजरात: जिस स्टेशन पर पीएम मोदी ने बेची चाय, उसे विकास कार्य के लिए मिला आठ करोड़ रुपये

अहमदाबाद: केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा ने बताया कि गुजरात के वडनगर रेलवे स्टेशन को विकास कार्य के लिए आठ करोड़ रुपये दिए गए हैं, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने बचपन के दिनों में चाय बेचा करते थे.
वडनगर रेलवे स्टेशन पर चाय बेचते थे पीएम मोदी!
रेल राज्य मंत्री ने बताया, ‘‘मेहसाणा जिले के वडनगर रेलवे स्टेशन के विकास कार्य के लिए आठ करोड़ की राशि मंजूर की गयी है.’’ सिन्हा शुक्रवार को सचाना गांव में इनलैंड कंटेनर डिपो (आईसीडी) का उद्घाटन करने पहुंचे थे. गौरतलब है कि 2014 के लोकसभा चुनावों से पहले मोदी अकसर कहा करते थे कि अपने बचपन के दिनों में वह अपने पिता के साथ वडनगर रेलवे स्टेशन पर चाय बेचते थे. वडनगर मोदी का जन्मस्थान भी है.
यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया का इस्तेमाल जन कल्याण के लिये करें, आत्म प्रशंसा के लिये नहीं: पीएम मोदी
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र: आजादी के बाद पहली बार कांग्रेस हारी लातूर महापालिका, बीजेपी की बंपर जीत
यह भी पढ़ें: तीन तलाक से पीड़ित महिलाओं के हक में योगी सरकार का बड़ा फैसला!
Source: IOCL





















