शख्स ने पूर्व पत्नी को लगाया HIV पॉजिटिव खून का इंजेक्शन, टीवी शो देखकर वारदात को दिया अंजाम
Gujarat News: दोनों ने 15 साल पहले प्रेम विवाह किया था. करीब दो महीने पहले लगातार विवादों के चलते दोनों का तलाक हो गया. बच्चों के चलते दोनों एक दूसरे के संपर्क में थे.

Man Injects Former Wife HIV Injection: गुजरात के सूरत (Surat) से एक अनोखा मामला सामने आया है. एक महिला ने अपने पूर्व पति पर उसे एचआईवी पॉजिटिव इंजेक्शन (HIV Positive Injection) लगाने का आरोप लगाया है. आरोप है कि पूर्व पत्नी के उसके पास लौटने से इनकार करने से गुस्साए पति ने रात को एचआईवी पॉजिटिव मरीज के खून वाली सिरिंज लगा दी. आरोपी की पहचान सूरत के 35 वर्षीय ड्राइवर शंकर कांबली के रूप में हुई है. घटना 25 दिसंबर की है.
पुलिस ने कहा कि पीड़ित महिला की शिकायत के आधार पर सोमवार (26 दिसंबर) को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी पति ने इस वारदात को अंजाम देने के लिए कथित तौर पर एक टीवी शो से अपराध की प्रेरणा ली. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी शख्स के खिलाफ जांच शुरू कर दी है.
15 साल पहले हुई थी लव-मैरिज
पुलिस ने कहा कि दोनों ने 15 साल पहले प्रेम विवाह किया था. करीब दो महीने पहले लगातार विवादों के चलते दोनों का तलाक हो गया. हालांकि, बच्चों के चलते दोनों एक दूसरे के संपर्क में थे. पुलिस ने बताया कि उस आदमी ने एक महीने पहले इस हमले की योजना बनाई थी और वह अपनी पूर्व पत्नी से मिलने का इंतजार कर रहा था. उसने एक एचआईवी पॉजिटिव शख्स के खून की भी व्यवस्था की थी.
जांच अधिकारी एचएन परमार ने कहा, आरोपी ने पूछताछ के दौरान जुर्म कबूल किया है. पूर्व पत्नी को एचआईवी संक्रमित खून इंजेक्ट देने की बात कबूली है. रविवार को दोनों ने पूरा दिन एक साथ खरीदारी करने, रेस्तरां में खाना खाने और घूमने में बिताया. शाम को वह कुछ निजी समय बिताने के लिए मोरा भागल इलाके में एक सुनसान जगह पर गए.
टीवी शो देखकर मिली प्रेरणा
आरोपी ने अपनी पूर्व पत्नी को फिर से उसके साथ रहने के लिए मनाने की कोशिश की, लेकिन उसने मना कर दिया. पति ने महिला को गले लगाते हुए, उसके शरीर में सिरिंज के जरिए एचाईवी पॉजिटीव खून इंजेक्ट कर दिया. एक पुलिस अधिकारी ने कहा, महिला कुछ देर के लिए बेहोश हो गई और होश में आने के बाद पुलिस से संपर्क किया. पुलिस को आरोपी के पतलून की जेब से खून मिला है.
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "हमें बताया गया कि उसने एक टीवी शो देखा था, जिसमें एक आदमी ने एक महिला को कुत्ते के खून का इंजेक्शन लगाया था. एक कदम आगे बढ़ते हुए, उसने एक एचआईवी पॉजिटिव शख्स का खून लिया.” फिलहाल पुलिस यह पता लगाने के लिए जांच कर रही है कि वह एचआईवी पॉजिटिव खून हासिल करने में कैसे कामयाब रहा.
इसे भी पढ़ेंः-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















