गुजरात से MP तक रिकॉर्डतोड़ बारिश, घरों में घुसा पानी, राहत और बचाव में जुटी NDRF, गढ़चिरौली में रेड अलर्ट
Heavy Rain: गुजरात से मध्य प्रदेश तक भारी बारिश की वजह से हाल बेहाल है. नवसारी में NDRF राहत और बचाव कार्य में जुटी है. महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में रेड अलर्ट जारी किया है.

Monsoon Heavy Rain: गुजरात (Gujarat) और मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में रविवार रात हुई भारी बारिश (Heavy Rain) के कारण कई जिलों के निचले इलाकों में पानी भरने से आम लोगों को समस्या से दो-चार होना पड़ रहा है. वहीं महाराष्ट्र (Maharashtra) के गढ़चिरोली (Gadchiroli) में आज भारी बारिश का रेड अलर्ट (Red Alert) जारी किया गया है. गुजरात के अहमदाबाद (Ahmedabad), नवसारी (Navsari) और वलसाड़ (Valsad) तो मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा (Chhindwara) में भारी बारिश से सड़कों पर जलभराव हो गया है. जिससे लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
गुजरात के अहमदाबाद में बीती रात भारी बारिश होने से कुछ ही घंटों में सड़कें पानी से लबालब हो गई और निचले इलाकों में बने घरों के अंदर पानी पहुंच गया. प्रह्लादनगर इलाके में भारी बारिश के कारण 2 से 3 फीट पानी सड़कों पर जमा हो गया. जिसके कारण घरों में पानी घुसने से करीब दो फीट तक पानी जमा हो गया है. अहमदाबाद के प्रहलादपुर, आनंदनगर, जीवराजपार्क, वेजलपुर जैसे तमाम इलाकों में बाढ़ के हालात बन गए हैं.
#WATCH | Gujarat: Waterlogging observed as heavy rain lashes Ahmedabad
— ANI (@ANI) July 10, 2022
Visuals from Anand Nagar Road (10.07) pic.twitter.com/Hy48iBfUD3
नवसारी में खतरे के निशान से ऊपर बह रही नदी
गुजरात के नवसारी में भी भारी बारिश से एक बोट नदी में डूब गई तो वहीं वलसाड़ में नदियों के उफान से सबकुछ पानी में डूबने लगा है. भारी बारिश के कारण नवसारी में बहने वाली पुर्णा नदी उफान पर है. नदी का जलस्तर खतरे के निशान से काफी ऊपर बह रहा है. भारी बारिश की वजह से नवसारी के शहरी इलाकों में भी पानी भर गया है. लिहाजा राहत और बचाव के लिए NDRF की टीम मैदान में उतर चुकी हैं.
#WATCH | Gujarat: NDRF teams and local administration carry out relief and rescue works in Valsad after the low-lying areas in the district gets flooded due to heavy rainfall (10.07) pic.twitter.com/4ZPNLzVceS
— ANI (@ANI) July 10, 2022
एनडीआरएफ की टीम कर रही रेस्क्यू
बताया जा रहा है कि नवसारी और वलसाड़ के निचले इलाकों में पानी भरने के बाद लोगों को घरों से निकाला जा रहा है. जिसमें एनडीआरएफ के जवान लगातार लोगों को बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं. फिलहाल पानी बहुत ज्यादा होने के कारण रेस्क्यू करने में काफी मुश्किल आ रही है.
छिंदवाड़ा में पानी में डूबीं सड़कें
इधर मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में भी भारी बारिश के कारण सड़कों पर जलभराव की समस्या से लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. बताया जा रहा है कि छिंदवाड़ा के सिविल लाइन इलाके के भारत माता चौक पर जलभराव की समस्या के कारण कई गाड़ियां पानी में डूब गई. फिलहाल भारी बारिश की वजह से सड़कों पर पानी इतना ज्यादा भर गया है कि छिंदवाड़ा से नगापुर को जोड़ने वाले एनएच 547 से कुछ देर के लिए संपर्क टूट गया.

गढ़चिरोली में रेड अलर्ट जारी
बता दें कि महाराष्ट्र (Maharashtra) के मराठवाड़ा (Marathwada) और विदर्भ (Vidarbha0 के इलाकों में मुसलाधार बारिश (Torrential Rain) के कारण तकरीबन 130 गांव प्रभावित हो गए हैं. जिसके कारण 200 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों की ओर भेजना पड़ा है. बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र के गढ़चिरोली (Gadchiroli) में भारी बारिश (Heavy Rain) की वजह से 128 गांवों से संपर्क टूट गया है. फिलहाल मौसम विभाग (Meteorological Department) ने महाराष्ट्र के गढ़चिरोली में आज रेड अलर्ट (Red Alert) जारी किया है.
इसे भी पढ़ेंः
Maharashtra: एकनाथ शिंदे गुट के विधायक का बड़ा खुलासा, बताया कब होगा मंत्रिमंडल विस्तार
Source: IOCL























