एक्सप्लोरर
गुजरात में हैं विश्व की सबसे उम्रदराज वोटर अजिबेन सीदाभाई चंद्रवाडिया, उम्र 126 साल
126 साल की होने के बाद भी अजी बेन चलकर वोट देने जाती हैं और अपने सारे काम करती हैं. इनके परिवार वालों के मुताबिक, आज तक उन्होंने अस्पताल का मुंह नहीं देखा.

गांधीनगर: गुजरात में जल्द विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और इस बार न केवल देश बल्कि विश्व की सबसे उम्रदराज मतदाता अजिबेन सीदाभाई चंद्रवाडिया भी वोट डालने को उत्साहित हैं. इनकी उम्र 126 साल है. अजिबेन सीदाभाई चंद्रवाडिय गुजरात के राजकोट स्थित उपलेटा की रहने वाली है. एक जनवरी 2007 के मुताबिक इनके मतदाता पहचान पत्र में इनकी उम्र 116 बताई गई है. जिसके मुताबिक उनकी वर्तमान उम्र 126 साल है, इससे अजिबेन केवल देश ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व की सबसे उम्रदराज मतदाता हैं.
126 साल की होने के बाद भी अजी बेन चलकर वोट देने जाती हैं और अपने सारे काम करती हैं. इनके परिवार वालों के मुताबिक, आज तक उन्होंने अस्पताल का मुंह नहीं देखा. बेटों-बेटियों, पोतों-पोतियों से भरे 65 सदस्यों के बीच रहने वाली अजीबेन पिछले विधानसभा चुनाव में भी वोट डालने गयी थी और इस बार भी पूरा परिवार इन्हें लेकर उत्साहित है. बता दें कि इसके पहले गिनीज बुक में जापान के नबी ताजिमा को सबसे उम्रदराज बताया गया है, उनकी उम्र 117 साल है. राजकोट जिले में 372 शतायु (100 साल की उम्र) मतदाता हैं, इनमें से अजी बेन सबसे बड़ी हैं. पूरे राजकोट की अजी बेन सबसे उम्रदराज महिला हैं.
126 साल की होने के बाद भी अजी बेन चलकर वोट देने जाती हैं और अपने सारे काम करती हैं. इनके परिवार वालों के मुताबिक, आज तक उन्होंने अस्पताल का मुंह नहीं देखा. बेटों-बेटियों, पोतों-पोतियों से भरे 65 सदस्यों के बीच रहने वाली अजीबेन पिछले विधानसभा चुनाव में भी वोट डालने गयी थी और इस बार भी पूरा परिवार इन्हें लेकर उत्साहित है. बता दें कि इसके पहले गिनीज बुक में जापान के नबी ताजिमा को सबसे उम्रदराज बताया गया है, उनकी उम्र 117 साल है. राजकोट जिले में 372 शतायु (100 साल की उम्र) मतदाता हैं, इनमें से अजी बेन सबसे बड़ी हैं. पूरे राजकोट की अजी बेन सबसे उम्रदराज महिला हैं. हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL






















