Viral Video: शादी में परिवार के साथ जाने के लिए दूल्हे ने बुक कर लिया पूरा प्लेन, वायरल हो रहा वीडियो
Groom Booked Entire Plane: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो एक फ्लाइट का है, जिसमें शादी समारोह के लिए जाता हुआ पूरा परिवार दिखाई दे रहा है. बाराती बेहद खुश नजर आ रहे हैं.

Viral Video: भारत में शादियां बहुत खर्चीली होती हैं और लोग अक्सर अपनी शादी के दिन को खास बनाने के लिए जरूरत से ज्यादा चीजें कर बैठते हैं. फॉरेन डेस्टिनेशन से लेकर बड़े-बड़े पैलेस तक अब आम होने लगे हैं. हर जोड़े की यही कोशिश होती है कि वो अपनी शादी को सालों तक याद रखे. ऐसा ही कुछ एक दूल्हे ने करने का प्लान किया. दूल्हे ने शादी में जाने के लिए परिवार और रिश्तेदारों के लिए एक पूरा प्लेन ही बुक कर लिया.
एक्साइटिड मेहमानों से भरी एक फ्लाइट का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर द शुभ वेडिंग नाम के पेज पर शेयर किया गया था और कैप्शन दिया गया था, ''डे 1: राइड टू गेट @drolia_shagun होम.''
View this post on Instagram
बेहद खुश है दूल्हे का परिवार
एक वीडियो में दूल्हे के परिजन और रिश्तेदार प्लेन के अंदर हाथ हिलाते, जोर-जोर से तालियां बजाते और दिल की आकृति बनाते नजर आ रहे हैं. क्लिप में भुवन नाम का उत्साहित दूल्हा भी हाथों में मेहंदी के साथ कैमरे के सामने फनी चेहरे बनाते हुए दिखाई दे रहा है. यूजर ने इस शादी का एक और वीडियो शेयर किया है, जिससे पता लगता है कि ये शादी नेपाल के काठमांडू में हुई है.
17 लाख बार देखा गया वीडियो
इस वीडियो शेयर किए जाने के बाद से अभी तक 17 लाख बार देखा जा चुका है. वीडियो को लाइक करने वालों की संख्या 39 हजार से अधिक है. वहीं वीडियो पर सैकड़ों यूजर्स ने कमेंट भी किए हैं. इंस्टा यूजर्स पूरे परिवार को एक साथ फ्लाइट में जाते देख हैरान हैं. कुछ यूजर्स ने फ्लाइट पर खर्च किए गए पैसों पर बात की तो कुछ ने इसे काफी नॉर्मली देखा.
यूजर्स ने किया ऐसे रिएक्ट
एक यूजर ने मजाक में लिखा, ''जिंदगी में बस इतना पैसा कमाना चाहता हूं.'' एक अन्य ने कमेंट किया, ''बिना बताए बताओ कि तुम अमीर हो.'' तीसरे ने कहा, ''मैं सच में उत्सुक हूं. इसका खर्च कितना है?" वहीं Beingakbarkazi ने लिखा, "फ्री के काम में रिश्तेदार सबसे आगे रहते हैं."
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















