एक्सप्लोरर
राहुल गांधी के अमेठी दौरे को हरी झंडी, डीएम ने कहा- रोक नहीं लगाई सिर्फ असुविधा बतायी थी
दरअसल राहुल गांधी परसों से तीन दिन के अमेठी दौरे पर जा रहे हैं. इस दौरे से पहले कांग्रेस पार्टी के ज़िलाध्यक्ष को भेजे आदेश में डीएम और एसएसपी ने कहा कि इस वक्त पुलिस फ़ोर्स की कमी है.

नई दिल्ली: राहुल गांधी के अमेठी दौरे को हरी झंडी मिल गई है. अमेठी के डीएम ने सफाई देते हुए कहा है कि हमने राहुल गांधी के दौरे पर कोई रोक नहीं लगाई थी . हमने सिर्फ असुविधा के लिए अवगत कराया था ना कि उनके कार्यक्रम को रोकने की बात कही थी .
दरअसल राहुल गांधी परसों से तीन दिन के अमेठी दौरे पर जा रहे हैं. इस दौरे से पहले कांग्रेस पार्टी के ज़िलाध्यक्ष को भेजे आदेश में डीएम और एसएसपी ने कहा कि इस वक्त पुलिस फ़ोर्स की कमी है. मोहर्रम के दौरान क़ानून व्यवस्था ख़राब हो सकती है. इसीलिए राहुल गांधी के दौरे में परिवर्तन किया जाए. डीएम के इस जवाब पर कांग्रेस ने सरकार पर राहुल गांधी के दौरे को रोकने का आरोप लगाया था. कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा था कि जिस तरह से राहुल जी जनता के मुद्दों को उठा रहे हैं, उस से मोदी सरकार घबराई हुई है. इसीलिए जानबूझकर उनके अमेठी दौरे को रोका जा रहा है.” हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
बिहार
विश्व
आईपीएल 2026
Source: IOCL






















