गोवा चुनाव: 36 सीटों पर लड़ेगी कांग्रेस, चार सीटें अन्य के लिए छोड़ीं

पणजी: गोवा विधानसभा की 40 सीटों में से कांग्रेस 36 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. सीट साझेदारी समझौते के तहत उसने चार सीटें अन्य के लिए छोड़ी हैं. कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा कि पार्टी ने औपचारिक गठबंधन नहीं बनाया है लेकिन चार फरवरी को होने वाले चुनाव में गोवा फॉरवर्ड ब्लॉक और अन्य पार्टियों के साथ सीट साझेदारी समझौता जरूर किया है.
समझौते के तहत कांग्रेस ने दो सीटें फतोरदा और सिओलिम गोवा फॉरवर्ड के लिए छोड़ी हैं. लेकिन सालिगाव और वेलिम में कांग्रेस और गोवा फॉरवर्ड में समझौता नहीं हो पाया, इसलिए इन सीटों पर दोनों पार्टियां अपने उम्मीदवार उतारेंगी.
इस बीच गोवा में नामांकन भरने का बुधवार को अंतिम दिन था. कुल 405 नामांकन प्राप्त हुए हैं. चुनाव अधिकारियों को बुधवार को अंतिम दिन कुल 211 नामांकन मिले. अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी नारायण नावती ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘40 निर्वाचन क्षेत्रों से कुल 405 नामांकन मिले.’’ नामांकनों की जांच कल की जाएगी. नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 21 जनवरी है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















