Ghatlodia Assembly Seat: क्या बीजेपी के भूपेंद्र पटेल फिर से घाटलोडिया से जीत पाएंगे?
Ghatlodia Assembly Seat: राज्य को दो मुख्यमंत्री देने के बाद घाटलोडिया सीट एक हाई-प्रोफाइल विधानसभा क्षेत्र बन गई है.

Gujarat Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 में वीवीआई सीटों की खुब चर्चा हो रही है, इन्हीं सीटों में से एक है घाटलोडिया सीट. घाटलोडिया से गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल बीजेपी से उम्मीदवार हैं. इससे पहले घाटलोडिया से राज्य की पू्र्व मुख्यमंत्री आनंदी बेन पटेल विधायक चुनी गई थीं.
साल 2012 के गुजरात चुनाव में आनंदीबेन पटेल ने कांग्रेस के रमेशभाई पटेल को 1 लाख 10 हजार वोटों के अंतर से हराया था. आनंदीबेन बाद में गुजरात की मुख्यमंत्री बनीं. वहीं, साल 2017 में भूपेंद्र पटेल ने कांग्रेस के शशिकांत भूराभाई को 1 लाख 17 हजार मतों के बड़े अंतर से हराया. इसके बाद पटेल राज्य के मुख्यमंत्री बने. इस बार के चुनाव में बीजेपी ने एक बार फिर इस सीट से मौजूदा मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को मैदान में उतारा है. सीएम का मुकाबला कांग्रेस की अमी याज्ञनिक और आम आदमी पार्टी के विजय पटेल से है.
गुजरात को दो सीएम दिए
राज्य को दो मुख्यमंत्री देने के बाद घाटलोडिया सीट एक हाई-प्रोफाइल विधानसभा क्षेत्र बन गई है. 2012 के चुनाव में घाटलोडिया से कांग्रेस को महज केवल 44 हजार वोट मिले थे और 2017 में भी प्रदर्शन निराशाजनक रहा और पार्टी को केवल 57 हजार वोट मिले. लेकिन इस बार के चुनाव में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या बीजेपी इस सीट पर जीत का सिलसिला जारी रखती है या नहीं.
दोनों चुनाव में बीजेपी जीती
दरअसल, घाटलोडिया सीट गुजरात की वित्तीय राजधानी अहमदाबाद में आती है. यह अहमदाबाद की सबसे अच्छी तरह से विकसित आवासीय के साथा में वाणिज्यिक क्षेत्र है. घाटलोडिया अहमदाबाद जिले के 21 निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है. परिसीमन के बाद सरखेज विधानसभा क्षेत्र से अलग होकर घाटलोडिया निर्वाचन क्षेत्र अस्तित्व में आया. घाटलोडिया विधानसभा में 3 लाख 74 हजार के आसपास वोट हैं, जिनमें पटेल और रबारी जातियां बहुमत में हैं. बता दें कि घाटलोडिया में 2012 और 2017 के केवल दो विधानसभा चुनाव हुए हैं, दोनों चुनावों बीजेपी जीती और दोनों जीते हुए प्रत्याशी बाद में गुजरात के मुख्यमंत्री बने.
यह भी पढ़ें: Gujarat Election 2022: कौन हैं पुरुषोत्तम सोलंकी, जिनके लिए BJP ने तोड़ा 'एक परिवार एक टिकट' का नियम ?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















