रोहतक: बूथ के अंदर सहकारिता मंत्री के साथ नजर आया गैंगस्टर गिरफ्तार, मंत्री की मूवमेंट चुनाव खत्म होने तक बैन
कांग्रेस प्रत्याशी दीपेंद्र हुड्डा ने पहले ही मनीष ग्रोवर और गैंगस्टर रमेश लोहार पर बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाया था. फिलहाल चुनाव आयोग ने चुनाव खत्म होने तक मनीष ग्रोवर की मूवमेंट पर बैन लगा दिया है.

नई दिल्ली: छठे चरण की वोटिंग के बीच आज हरियाणा के रोहतक में एक हैरान कर देने वाला वाकया हुआ. हरियाणा के सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर के साथ पोलिंग बूथ में गैंगस्टर रमेश लोहार नजर आया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. ये शायद देश में पहला वाकया है जब एक गैंगस्टर को पोलिंग बूथ से गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही चुनाव आयोग ने चुनाव खत्म होने तक मनीष ग्रोवर की मूवमेंट पर बैन लगा दिया है.
Rohtak Police reports that they have arrested Ramesh Lohar, a history sheeter of Bohar village, along with his accomplice Sunil r/o Makdoli in front of Vishwakarma School in Rohtak AC area.
— Navdeep Virk (@nsvirk) May 12, 2019
दरअसल रोहतक के विश्वकर्मा स्कूल के पास के पोलिंग बूथ के अंदर सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर के साथ ये गैंगस्टर रमेश लोहार नजर आया. कांग्रेस प्रत्याशी दीपेंद्र हुड्डा के समर्थक पोलिंग बूथ पर पहुंचे और मंत्री जी से पहले गैंगस्टर को साथ में लाने पर सवाल पूछा. इसके बाद वहां थोड़ी देर हंगामा हुआ फिर मंत्री जी को लेकर हुड्डा समर्थकों के साथ बाहर निकले.
विश्वकर्मा स्कूल के सामने से पुलिस ने अस्थायी नम्बर के तीन गाडिय़ां भी पकड़ीं. इन वाहनों से लाठी, डन्डे व अलग-अलग नम्बर की दो प्लेट, 32 बोर के 15 कारतूस किए गए बरामद. गाडिय़ों के साथ गैंगस्टर रमेश लोहार के अलावा सुनील नाम का एक अन्य युवक भी गिरफ्तार हुआ है. बता दें कि पहले ही कांग्रेस प्रत्याशी दीपेंद्र हुड्डा ने मनीष ग्रोवर और गैंगस्टर रमेश लोहार पर बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाया था.
बता दें कि आज सात राज्यों की 59 सीटों पर मतदान हो रहा है. आज बिहार, मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल की आठ-आठ सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. वहीं हरियाणा की 10, झारखंड की चार, उत्तर प्रदेश की 14 और नई दिल्ली की सात सीटों पर मतदान हो रहा है. इस चरण में चार मुख्यमंत्रियों भूपेंद्र सिंह हुड्डा, दिग्विजय सिंह, अखिलेश यादव और शीला दीक्षित की किस्मत भी दांव पर है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















