G20 Success Celebration Highlights: बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक खत्म, जी-20 की सफलता पर अभिनंदन प्रस्ताव पास
G20 Summit 2023 Success Highlights: दिल्ली में 9 से 10 सितंबर तक जी-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया था. इस समिट को एक बेहद सफल कार्यक्रम के रूप में देखा जा रहा है.

Background
G20 Success Celebration Live: भारत की अध्यक्षता में जी-20 शिखर सम्मेलन के सफल आयोजन पर बीजेपी की ओर से पीएम मोदी का स्वागत किया जाएगा. कुछ देर में दिल्ली में पार्टी मुख्यालय पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक है. पीएम मोदी भी इस बैठक में हिस्सा लेने पहुंचेंगे. इस दौरान पार्टी उनता जोरदार स्वागत करेगी. साथ ही मुख्यालय के पास रोड शो भी होगा.
दिल्ली में 9 से 10 सितंबर तक जी-20 समिट का आयोजन किया गया था. जिसमें दुनिया के शीर्ष नेताओं ने हिस्सा लिया. इस सम्मेलन के बाद पीएम मोदी का पार्टी कार्यालय का ये पहला दौरा होगा. इस शिखर सम्मेलन को एक बेहद सफल कार्यक्रम के रूप में देखा जा रहा है और इसके लिए विश्व के नेताओं ने प्रधानमंत्री मोदी की सराहना भी की है.
बीजेपी अक्सर अपने राजनीतिक संवाद में मोदी के नेतृत्व की वैश्विक मान्यता और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत के बढ़े हुए कद को प्रमुखता से उठाती रही है. यह एक ऐसा मुद्दा है जो जी-20 की बैठक के बाद पार्टी नेताओं की ओर से और भी प्रमुखता से उठाया जा सकता है.
आगामी विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी के उम्मीदवारों के नामों पर विचार-विमर्श करने के केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक लिए होगी. पीएममोदी, केंद्रीय मंत्री अमित शाह और राजनाथ सिंह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के अलावा अन्य वरिष्ठ नेता सीईसी के सदस्य हैं. सूत्रों का कहना है कि सीईसी में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम तय किए जा सकते हैं.
इससे पहले सीईसी ने पिछले महीने बैठक की थी और मध्य प्रदेश में 39 सीटों और छत्तीसगढ़ के लिए 21 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी. अपनी परंपरा से हटते हुए बीजेपी ने इस बार विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होने से काफी पहले ही अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा शुरू कर दी है. मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में नवंबर-दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं.
BJP Meeting Live: बीजेपी जल्द जारी कर सकती है मध्य प्रदेश की दूसरी सूची
मध्य प्रदेश की सभी हारी हुई सीटों पर चर्चा हुई है. केंद्रीय चुनाव समिति ने करीब 36 सीटों पर मुहर लगाई है. ये सभी पिछले चुनाव में हारी हुई सीटें हैं. कभी भी उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी हो सकती है.
BJP Meeting Live: बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक खत्म
मध्य प्रदेश चुनाव को लेकर बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक खत्म हो गई है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























