पंजाब: बीजेपी नेता कमल शर्मा का दिल का दौरा पड़ने से निधन, सुबह ही दिवाली की दी थी शुभकामनाएं
बीजेपी नेता कमल शर्मा के निधन पर पार्टी ने शोक जताया है. बीजेपी ने कहा कि कमल शर्मा का आकस्मिक निधन बेहद ही दुखदाई और कभी न पूरी होने वाली क्षति है.

चंडीगढ़: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के पंजाब इकाई के पूर्व अध्यक्ष कमल शर्मा का फिरोजपुर जिले में आज सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. निधन से दो घंटे पहले ही शर्मा ने ट्विटर पर लोगों को दीवाली की बधाई दी थी. अपने ट्वीट में उन्होंने कहा था, ''मां लक्ष्मी की कृपा से आपके घर में हमेशा उमंग और आनंद की रौनक हो. आपके समूह परिवार को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं.''
शर्मा के करीबी सहयोगी ने बताया कि शर्मा (48) सुबह सैर करने गए थे उसी दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा. उन्होंने बताया कि उन्हें तत्काल स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत लाया गया घोषित कर दिया. शर्मा के परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं. बीजेपी ने शर्मा के निधन पर शोक प्रकट किया है.
भाजपा पंजाब के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता श्री कमल शर्मा जी का आकस्मिक निधन बेहद ही दुखदाई तथा कभी न पूरी होने वाली क्षति है।
ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे तथा शोकसंतप्त परिवार को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करे। pic.twitter.com/lhhDMZJuGN — BJP PUNJAB (@BJP4Punjab) October 27, 2019
पार्टी ने कहा, ''बीजेपी पंजाब के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता कमल शर्मा जी का आकस्मिक निधन बेहद ही दुखदाई और कभी न पूरी होने वाली क्षति है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे तथा शोकसंतप्त परिवार को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करे.''
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















