डीवाई चंद्रचूड़ ने क्यों खाली नहीं किया बंगला? सुप्रीम कोर्ट की चिट्ठी पर पूर्व CJI का पहला रिएक्शन
Dhananjaya Y Chandrachud: पूर्व CJI चंद्रचूड़ ने बंगला न खाली किए जाने को लेकर व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए जवाब दिया है. चंद्रचूड़ ने आखिरी बार 31 मई 2025 तक रुकने की मौखिक मंजूरी ली थी.

Dhananjaya Y Chandrachud: पूर्व चीफ जस्टिस डी़वाई चंद्रचूड़ ने सरकारी आवास को लेकर सुप्रीम कोर्ट की ओर से केंद्र सरकार को लिखी गई चिट्ठी पर पहली प्रतिक्रिया दी है. पूर्व CJI चंद्रचूड़ ने बंगला न खाली किए जाने को लेकर व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए जवाब दिया है.
पूर्व सीजेआई चंद्रचूड़ ने बंगला खाली करने में हो रही देरी को लेकर कहा कि उनके परिवार की जरूरतों के चलते इसमें देरी हुई है, क्योंकि उनकी दोनों बेटियों को इसकी आवश्यकता है. पूर्व सीजेआई को 8 महीने बाद भी सरकारी आवास नहीं छोड़ने पर सुप्रीम कोर्ट ने सख्त रवैया अपनाया है. कोर्ट प्रशासन ने केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय को चिट्ठी लिख कर चंद्रचूड़ से आवास खाली करवाने को कहा है.
बेटियों को है गंभीर बीमारी- चंद्रचूड़
पूर्व मुख्य न्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड़ ने कहा कि उनकी बेटियां गंभीर बीमारियों से जूझ रही हैं, जिनमें नेमालाइन मयोपैथी नाम की एक जेनेटिक बीमारी भी शामिल है. उनका इलाज दिल्ली के AIIMS अस्पताल में चल रहा है. इसी वजह से उनके लिए एक सही और सुविधाजनक घर ढूंढ़ना आसान नहीं था.
बंगले में देरी पर सुप्रीम कोर्ट को पहले ही बताया
चंद्रचूड़ ने बताया कि उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के जजों और अफसरों को इस बात की जानकारी पहले ही दे दी थी. उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें अपनी जिम्मेदारियों का अच्छे से अहसास है, क्योंकि वे देश के सबसे ऊंचे न्यायिक पद पर रह चुके हैं.
मरम्मत रुकी तो मांगा था थोड़ा और समय
रिटायर होने के बाद उन्हें तुगलक रोड पर नया बंगला मिला था, लेकिन उसमें मरम्मत का काम दिल्ली में सर्दियों के दौरान प्रदूषण नियंत्रण नियमों (GRAP-IV) के चलते रुक गया. इस वजह से उन्होंने पुराने बंगले में कुछ और समय तक रहने की अनुमति मांगी थी, जो उन्हें मिल गई थी.
सुप्रीम कोर्ट ने बंगला तुरंत खाली करने को कहा
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, 1 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट ने आवास मंत्रालय को चिट्ठी लिखकर कहा कि कृष्ण मेनन मार्ग पर स्थित बंगला नंबर 5, जो मौजूदा CJI के लिए तय है उसे तुरंत खाली कराया जाए. चंद्रचूड़ नवंबर 2024 में रिटायर हुए थे, लेकिन अभी भी उसी बंगले में रह रहे हैं. उनके बाद के दोनों CJI अपने पुराने बंगलों में ही रह रहे हैं. चंद्रचूड़ ने आखिरी बार 31 मई 2025 तक रुकने की मौखिक मंजूरी ली थी, लेकिन अब आगे बढ़ाने की इजाजत नहीं दी जाएगी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















