जम्मू-कश्मीर: मुठभेड़ में सुरक्षाकर्मियों ने मार गिराए लश्कर-ए-तैयबा के 5 आतंकवादी
बता दें कि इन पांच आतंकियों को ऐसे समय ढेर किया गया है जब शोपियां जिले में आज आतंकवादियों ने तीन पुलिसकर्मियों का अपहरण करके उनकी हत्या कर दी.

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर में हाल ही में दाखिल हुए लश्कर-ए-तैयबा के पांच आतंकवादी मुठभेड़ में मारे गए. पुलिस ने बताया कि उत्तरी कश्मीर में बांदीपुरा जिले के संबलर क्षेत्र में यह मुठभेड़ हुई. ये पांचों हाल ही में नियंत्रण रेखा पार कर आये थे और वे घाटी के विभिन्न हिस्सों में जाने वाले थे.
बता दें कि इन पांच आतंकियों को ऐसे समय ढेर किया गया है जब शोपियां जिले में आज आतंकवादियों ने तीन पुलिसकर्मियों का अपहरण करके उनकी हत्या कर दी. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि एक गांव से सुबह गोलियों से छलनी तीनों शव बरामद किए गए. अपराधियों की तलाश की जा रही है.
Three more terrorists killed in an encounter between security forces and terrorists in Bandipora, that started yesterday afternoon. Two terrorists were killed in the encounter last night. #JammuAndKashmir pic.twitter.com/OwaE1M4L4H
— ANI (@ANI) September 21, 2018
मारे गए पुलिसकर्मियों की पहचान फिरदौस अहमद कुचई, निसार अहमद धाबी और कुलदीप सिंह के रूप में की गई है. एसपीओ पुलिस बल की सबसे निचली श्रेणी है. इस हादसे से पहले आतंकवादियों ने कुछ मस्जिदों से घोषणा कर पुलिसकर्मियों से अपनी नौकरी छोड़ने या परिणाम भुगतने की धमकी दी थी. स्थानीय समाचार एजेंसियों के मुताबिर, इस घटना की जिम्मेदारी हिजबुल ने ली है.
बता दें कि हर महीने सिर्फ 6,000 रुपये के पारिश्रमिक पर एसपीओ राज्य में आतंकवाद-रोधी अभियानों में लगे हुए हैं. राज्य में लगभग 36,000 एसपीओ हैं. उन्हें वर्दी दी जाती है, लेकिन अन्य पुलिसकर्मियों की तरह उन्हें हथियार नहीं दिए जाते. आतंकवादी लगातार एसपीओ को अपनी नौकरी छोड़ने या खामियाजा भुगतने की धमकी देते रहे हैं.
देश और विदेश की बड़ी खबरें देखें-
यह भी पढ़ें-
टेरर के बीच टॉक पर विदेश मंत्रालय का बड़ा फैसला, भारत-पाक विदेश मंत्रियों की मुलाकात रद्द
टेरर के बीच टॉक के खिलाफ BJP के अंदर से उठी आवाज, स्वामी बोले- पाकिस्तान से बात करना फिजूल
J&K: तीन पुलिस वालों की हत्या के बाद 24 घंटे में छह SPO ने नौकरी छोड़ी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















