पराली जलाने पर 25 किसानों पर हुई एफआईआर दर्ज
जिला अधिकारी सुखलाल भारती ने कहा कि यदि कहीं पर भी पराली जलाने की घटना सामने आती है तो आर्थिक दंड़ लगाया जाएगा.

एटा: सुप्रीम कोर्ट और एनजीटी के निर्देशों का पालन करते हुए एटा के जिला अधिकारी सुखलाल भारती ने कड़ा रुख अपनाया और एटा जिले के 25 किसानों पर पराली जलाए जाने के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई. साथ ही 9 लेखपाल और 6 कृषि विभाग के कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. एटा जिला अधिकारी की इस कार्रवाई का किसान संगठन ने विरोध किया है और भारत बंद करने की बात कही है.
प्रदूषण को लेकर माननीय सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों और एनजीटी के दिशा निर्देशों के तहत आज जनपद एटा में पराली जलाने के आरोप में 25 किसानों पर एटा डीएम सुखलाल भारती के निर्देश पर संबंधित थानों में राष्ट्रीय हरित क्रियाकलाप अधिनियम 2010 की धारा 26 और आईपीसी की धारा 188, 278 और 290 के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई.
इसके अतिरिक्त पराली जलाने से रोकने में लापरवाही बरतने के आरोप में जिले के 9 लेखपालों और 6 कृषि विभाग के कर्मचारियों पर विभागीय कार्रवाई करने का आदेश भी एटा के जिला अधिकारी सुखलाल भारती ने दिया. जिले में पराली जलाने के मामले में की गई एटा जिले के जिला अधिकारी सुखलाल भारती की इस कार्रवाई से जहां एक तरफ जिले के किसानों में रोष है वहीं विभागीय कर्मचारियों में भी हड़कंप मच गया है.
सुखलाल भारती ने कहा कि यदि कहीं पर भी पराली जलाने की घटना सामने आती है तो आर्थिक दंड़ लगाया जाएगा. वहीं अखिल भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल संघर्षी का कहना है कि हमने आगामी 10 तारीख को एटा कलेक्ट्रेट पर बैठक बुलाई है. इस मीटिंग में एक बडी रणनीति बनाई जाएगी. उस रणनीति के बाद पूरे हिंदुस्तान के किसान भारत बंद करेंगे. आगामी 8 जनवरी को किसान पूरी ताकत दिखाएंगे. किसान नेता ने कहा कि ये हिंदुस्तान के किसान का दुर्भाग्य है कि इस देश मे ईंट, भट्टे, उद्योग और गाड़ियों से निकलने वाले धुंए से प्रदूषण नहीं फैलता. लेकिन किसानों के पराली जलाने से दिल्ली में प्रदूषण होता है.
ये भी पढ़ें-
Jaaved Jaaferi Birthday: कॉमेडी के अलावा राजनीति से है नाता, जानें- कैसे जुड़ा है राजनाथ सिंह से नाम
वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज से पहले कोहली ने फ्लाइट से शेयर की सेल्फी, दिखे मस्ती के मूड में
Source: IOCL























