कृषि कानून के विरोध में किसानों ने शुरू की भूख-हड़ताल, सिंघु बॉर्डर पर 11 किसानों ने शुरू किया अनशन
नए कृषि कानून के विरोध में दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर किसानों का अनशन जारी है. इस बीच अब किसानों ने भूख हड़ताल शुरू कर दी है. आज सुबह 11 बजे 11 किसान अनशन पर बैठ गए हैं. वहीं कल 11 बजे से अगले 11 किसान अनशन पर बैठेंगे.

नई दिल्लीः दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर किसानों का अनशन जारी है. सोमवार सुबह 11 बजे 11 किसान अनशन पर बैठ गए हैं. इनका ये अनशन मंगलवार सुबह 11 बजे तक जारी रहेगा. किसान नेता सतनाम सिंह ने बताया कि मंगलवार सुबह दूसरे 11 किसान अनशन पर बैठ जाएंगे.
3 दिनों तक जारी रहेगी भूख हड़ताल
फिलहाल यह भूख हड़ताल रोटेशनल होगी और अगले 3 दिन तक ये भूख हड़ताल जारी रहेगी. देश में 100 जगहों पर इस तरह से तीन दिन तक किसान अनशन करेंगे. किसान नेता डॉक्टर सतनाम सिंह का कहना है कि भूख हड़ताल में सीनियर साथ बैठे हैं. डॉक्टर सतनाम सिंह खुद भूख हड़ताल पर बैठे हैं.
मांग पूरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन
किसान नेता डॉक्टर सतनाम सिंह का कहना है कि 'सरकार की तरफ से प्रस्ताव आया है. सरकार ने हमें जात पात पर बाटने की बहुत कोशिश की, जब उनका जोर नहीं चला तब कल प्रधानमंत्री रकाबगंज गुरुद्वारे गए. हम जब भी बातचीत के लिए जाते हैं तो हमेशा उम्मीद के साथ जाते हैं लेकिन अगर इस बार भी सरकार नहीं मानी तो हमारा आंदोलन जारी रहेगा.' सतनाम सिंह का कहना है कि आज की मीटिंग में यह फैसला किया जाएगा कि सरकार के साथ बातचीत के लिए कब कितने बजे जाना है.
सिंघु बॉर्डर पर किसानों ने किया रक्त दान
इसी बीच अनशन मंच के पीछे ही भाई घनिया जी मिशन सेवा सोसायटी ने ब्लड डोनेशन कैंप लगाया है. जिसमें प्रदर्शनकारी किसानों ने ब्लड डोनेट किया. इनका कहना है कि खून की स्याही से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखा जाएगी. जिसमें तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग रखी जाएगी.
इसे भी पढ़ें
दिल्लीः कोरोना के चलते ग्राहकों की संख्या में कमी का असर, बंद हो सकते हैं 40 फीसदी रेस्टोरेंट
अमित शाह बोले- बीजेपी बंगाल में जीतेगी तो यहीं की माटी का लाल होगा अगला सीएम
Source: IOCL























