एक्सप्लोरर
MP के बाहर भी फैल रही है किसान आंदोलन की चिंगारी, UP, हरियाणा, महाराष्ट्र में भी प्रदर्शन तेज

नई दिल्ली: एमपी में किसानों के आंदोलन की आग अब मध्य प्रदेश से बाहर नजर आने लगी है. हरियाणा और उत्तर प्रदेश में भी किसान आंदोलन की चिंगारी नजर आने लगी हैं. वहीं, महाराष्ट्र में लगातार हो रही आत्महत्याओं ने फडणवीस सरकार की नींद उड़ाई हुई हैं. यूपी- हरियाणा में आंदोलन की शुरूआत! जानें- मध्य प्रदेश में क्या हैं किसानों की मांग और सरकार का पक्ष? कल उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा के बैनर तले विरोध प्रदर्शन हुआ. सिर्फ यूपी नहीं हरियाणा में भी किसानों के विरोध की आवाज सुनाई दी. पानीपत में अपनी बीस सूत्रीय मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन आज बैठक कर रही है. अंबाला में तो किसानों ने आंदोलन की शुरूआत की चेतावनी दे डाली है. महाराष्ट्र में आत्महत्याओं ने उड़ी फडणवीस सरकार की नींद उत्तर प्रदेश से है महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में किसानों के आंदोलन का कनेक्शन! महाराष्ट्र में तो किसान पहले से ही आंदोलन पर है. सोलापुर में तो घना जी नाम गाधव नाम के किसान ने सीएम को जिम्मेदार मानते हुए आत्महत्या कर ली. साथ ही इच्छा जताई कि जब तक सीएम ना आएं उसका अंतिम संस्कार ना किया जाए. किसान आंदोलन: कर्ज माफी राज्यों के लिए मुश्किल क्यों हैं? लगातार हो रही आत्महत्याओं से महाराष्ट्र में सरकार पहले ही घिरी हुई है. किसान कर्ज को माफ करने के अलावा फसलों का सही रेट ना मिलने से नाराज हैं. हालात को देखकर लग नहीं रहा कि आने वाले दिनों में ये मामला जल्दी ठंडा होगा. एमपी में आंदोलन से झुलसे कई जिले मोदी जी किसानों का एक रुपया माफ नहीं कर सकते, वो सिर्फ गोली दे सकते हैं: राहुल गांधी एमपी के मंदसौर में भड़की किसान आंदोलन की आग एमपी के दूसरे जिलों को भी झुलसा रही है. शाजापुर में आगजनी की घटनाओं के बाद धारा 144 लगानी पड़ी. धार और राजगढ़ से भी हिंसा की खबरें आईं. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने किसानों से शांति बनाए रखने की अपील की है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
क्रिकेट
Source: IOCL






















