Farmers Protest: आज होगी सरकार और किसानों के बीच अहम बातचीत, राजनाथ सिंह से मिले कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर
आज की बातचीत से पहले रविवार को नरेंद्र सिंह तोमर ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाक़ात की. माना जा रहा है कि दोनों मंत्रियों के बीच आज की बैठक में सरकार की रणनीति को लेकर चर्चा हुई.सरकार लगातार ये साफ़ करती आई है कि तीनों कृषि क़ानूनों को वापस लेना नामुमकिन है. हालांकि एमएसपी के मुद्दे पर सरकार ने किसी अन्य विकल्प पर भी विचार करने का संकेत दिया है.

नई दिल्ली: मोदी सरकार और आंदोलनरत किसान संगठनों के बीच आज सातवें दौर की बातचीत होगी. इसके अलावा गृह मंत्री अमित शाह भी संगठन के नेताओं से एक बार वार्ता कर चुके हैं लेकिन अबतक गतिरोध ख़त्म नहीं हो सका है. आज की बैठक में किसानों की दो सबसे प्रमुख मांगों पर बातचीत होनी है. इनमें तीनों कृषि क़ानूनों को वापस लेने और एमएसपी को क़ानूनी गारण्टी देने की मांग शामिल हैं. इसके पहले 30 दिसम्बर को हुई बैठक में सरकार ने किसानों की दो अन्य मांगों को मानने का ऐलान किया था. इन दोनों मांगों में पराली जलाने पर पेनाल्टी से जुड़े अध्यादेश बदलाव और प्रस्तावित बिजली संशोधन बिल को स्थगित करना शामिल था.
तीनों कृषि क़ानूनों को ख़त्म करने से कम में नहीं मानेंगे किसान
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















