Ex Raw Chief On Pakistan: पूर्व रॉ चीफ का दावा- पीएम मोदी करेंगे पाकिस्तान की मदद, दी ये चेतावनी
Ex Raw Chief On Pakistan: रिसर्च एंड एनालिसिस विंग के पूर्व प्रमुख अमरजीत सिंह दुलत ने कहा कि पाकिस्तान से बातचीत करने के लिए हर समय सही है.

Amarjit Singh Dulat On Pakistan: भारतीय गुप्चतर एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) के पूर्व प्रमुख अमरजीत सिंह दुलत ने कहा कि मुझे लगता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस साल के अंत में किसी समय पाकिस्तान की ओर शांति का हाथ बढ़ाएंगे और पिछले कुछ महीनों से राजनीतिक और आर्थिक संकट से जूझ रहे पड़ोसी देश की मदद करेंगे.
दुलत ने भारत के नए सहयोगी अमेरिका के ‘‘बहुत दूर होने, और हमारे पड़ोसियों के कहीं नजदीक होने’’ का जिक्र करते हुए यह भी चेतावनी दी कि ईरान-रूस-चीन का एक ताकतवर गठजोड़ तैयार हो रहा है. रॉ के पूर्व निदेशक ने कोलकाता में कहा, ‘‘पाकिस्तान से बातचीत करने के लिए हर समय’ बेहतर समय है. हमें अपने पड़ोसियों से संपर्क बनाए रखने की जरूरत है.’’
'पाकिस्तान की मदद करेंगे'
अमरजीत सिंह दुलत ने कहा कि यह जरूरी है कि थोड़ा और सार्वजनिक संपर्क के साथ वार्ता खुली रखी जाए. ऐसा समझा जाता है कि रॉ प्रमुख रहने के दौरान उन्होंने पड़ोसी देश में कई गुप्तचर अभियान संचालित किए थे. दुलत ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि इस साल मोदी जी पाकिस्तान की मदद करेंगे. कोई अंदरूनी सूचना नहीं है, लेकिन मुझे ऐसा लगता है.’’
पाकिस्तान क्यों बात करना चाहता है?
घटते विदेशी मुद्रा भंडार, राष्ट्रव्यापी बिजली कटौती, राजनीतिक अस्थिरता और डॉलर के मुकाबले पाकिस्तानी रुपये के (मूल्य) गिरने ने पड़ोसी देश पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMC) से वित्तीय राहत पैकेज मांगने के लिए मजबूर कर दिया है. कई विश्लेषकों का मानना है कि संकट से निपटने की पाकिस्तान की पुरानी पद्धति अब काम नहीं कर रही है और इसलिए यह भारत के साथ शांति एवं व्यापार की बात करने के लिए कहीं अधिक खुला हो सकता है.
अमरजीत सिंह दुलत ने क्या कहा?
दुलत ने कहा कि पाकिस्तान के साथ मेलजोल हमेशा ही ‘‘घरेलू राजनीति से प्रभावित रहा है.’’ दोनों पड़ोसी देशों के बीच अतीत में शांति वार्ता घरेलू धारणाओं की बंधक रही है और पाकिस्तान ने भारत को सर्वाधिक तरजीही राष्ट्र का दर्जा देने से इनकार किया है, जबकि उसे (पाकिस्तान) विश्व व्यापार संगठन के सभी हस्ताक्षरकर्ताओं को इसे प्रदान करना होता है.
चीन को लेकर क्या बोले?
पूर्व रॉ प्रमुख दुलत ने कहा कि चीन के लिए कूटनीतिक कोशिश को और अधिक खुली कूटनीति का रूप देने की जरूरत है. (जहां चीन को) ऐसा लगे कि भारत उसके प्रति मददगार रहने का इरादा रखता है. उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच बैठकों के बावजूद अमेरिका को भी भारत प्रसन्न करता रहा है.
उन्होंने कहा, ‘‘आप रुख से पलट जाते हैं और ट्रंप का स्वागत करते हैं, जो चीनियों को पसंद नहीं आता है.’’ उन्होंने कहा कि सभी पक्षों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखना हिंदुस्तान की गुटनिरपेक्ष परंपरा का हिस्सा रहा है. पड़ोसी देशों के साथ बेहतर संबंध की जरूरत को रेखांकित करते हुए दुलत ने कहा, ‘‘अमेरिका के साथ हमारे संबंध बेहतर हुए हैं, जो कि बहुत सकारात्मक है, लेकिन अमेरिका (भौगोलिक रूप से) बहुत दूर है, हमारे पड़ोसी कहीं नजदीक हैं.’’
ये भी पढ़ें- Video: 'गुरुनानक ने इस्लाम नहीं कबूला, इसलिए वे अच्छे इंसान नहीं हो सकते', पाकिस्तान के मौलाना का वीडियो वायरल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















