जम्मू-कश्मीर: सोपोर में आतंकियों के साथ मुठभेड़, 2-3 आतंकियों के छिपे होने की आशंका, धारा 144 लागू
कल शाम को बारामूला जिले के सोपोर के वारपोरा इलाके में आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी. जिसके बाद तलाशी अभियान शुरू की गई.

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के सोपोर इलाके में गुरुवार शाम को दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की खबर मिलने के बाद से तलाशी अभियान जारी है. रुक-रुक कर आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच गोलीबारी हो रही है. सुरक्षाबलों ने उस मकान को घेर लिया है जिसमें आतंकियों के छिपे होने की आशंका है. कल शाम को बारामूला जिले के सोपोर के वारपोरा इलाके में आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी. पूरे इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई थी और इंटरनेट सेवा रोक दी गई है.
Exchange of fire at Warpora #Sopore. Details will follow. @JmuKmrPolice
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) February 22, 2019
आपको बता दें कि 17 फरवरी को सुरक्षाबलों ने पुलवामा के पिंगलेना गांव में तीन आतंकियों को मार गिराया था और छह जवान शहीद हो गए थे. आतंकियों में पाकिस्तानी आतंकी कामरान भी शामिल था. कामरान की 14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद से तलाश थी. पुलवामा आतंकी हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे. पुलवामा आतंकी हमले के बाद आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई में अधिक तेजी लाई गई है.
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने पुलवामा आतंकी हमले की निंदा की, जैश ए मोहम्मद का भी किया जिक्र
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















