एक्सप्लोरर
जारी हैं रेल हादसे, जम्मू स्टेशन पर सियालदह एक्सप्रेस का खाली डिब्बा उतरा
एक रेलवे अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि सियालदह एक्सप्रेस का एक खाली डिब्बा तब पटरी से उतरा जब इसे सफाई क्षेत्र से प्लेटफार्म पर लाया जा रहा था.

जम्मू: सियालदह एक्सप्रेस का एक खाली डिब्बा शनिवार को जम्मू रेलवे स्टेशन पर पटरी से उतर गया. एक अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि हादसे में कोई घायल नहीं हुआ. एक रेलवे अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि सियालदह एक्सप्रेस का एक खाली डिब्बा तब पटरी से उतरा जब इसे सफाई क्षेत्र से प्लेटफार्म पर लाया जा रहा था. उन्होंने बताया कि सियालदह एक्सप्रेस को छोड़कर, हादसे की वजह से किसी भी ट्रेन में विलंब नहीं हुआ. अधिकारी के अनुसार, सियालदह एक्सप्रेस शाम छह बजकर 55 मिनट पर जम्मू से रवाना होने वाली थी. अब इसमें एक और डिब्बा जोड़कर इसे रात साढ़े ग्यारह बजे रवाना किया जाएगा. डिब्बे के पटरी से उतरने के कारण का पता लगाया जा रहा है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड
Source: IOCL























