पाकिस्तान में भूकंप से डोली धरती, घरों से चीखकर भागे लोग; रिक्टर स्केल पर 5.8 थी तीव्रता
Earthquake in Pakistan: पाकिस्तान में शनिवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिससे कई इलाकों में अफरातफरी मच गई. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.8 मापी गई है.

Pakistan Earthquake Today: पाकिस्तान में शनिवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिससे कई इलाकों में अफरातफरी मच गई. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.8 मापी गई है. भूकंप के झटके लगते ही लोग डर के मारे घर छोड़कर बाहर की ओर दौड़ पड़े. कई इलाकों में लोग चीखते-चिल्लाते हुए खुले मैदानों की ओर भागते देखे गए. फिलहाल किसी बड़े नुकसान या जनहानि की कोई जानकारी नहीं मिली है. पाकिस्तान में आए भूकंप के झटके कश्मीर घाटी में भी महसूस किए गए.
2 अप्रैल को भी डोली थी धरती
इस पहले पाकिस्तान में 2 अप्रैल को तड़के 2 बजकर 58 मिनट पर भूकंप आया था. इस दौरान भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.3 थी. भूकंप आने लोग काफी डर गए लेकिन किसी के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई. हाल ही में म्यांमार और बैंकॉक में भूकंप की विनाशलीला दुनिया ने देखी थी.
EQ of M: 5.8, On: 12/04/2025 13:00:55 IST, Lat: 33.63 N, Long: 72.46 E, Depth: 10 Km, Location: Pakistan.
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) April 12, 2025
For more information Download the BhooKamp App https://t.co/5gCOtjcVGs @DrJitendraSingh @OfficeOfDrJS @Ravi_MoES @Dr_Mishra1966 @ndmaindia pic.twitter.com/46mG6WUI4g
इस देश में भी आया भूकंप
आज सुबह पापुआ न्यू गिनी के न्यू आयरलैंड इलाके के तट पर भी 6.2 तीव्रता का भूकंप आया. अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) के मुताबिक, यह झटका कोकोपो से 115 किलोमीटर दूर समुद्र में, 72 किलोमीटर की गहराई पर महसूस हुआ. भूकंप के बाद कोई बड़ा खतरा सामने नहीं आया. इससे पहले 5 अप्रैल को पापुआ न्यू गिनी के न्यू ब्रिटेन तट पर सुबह 6.9 तीव्रता का भूकंप आया था.
म्यांमार में भूकंप से 2,700 से ज्यादा लोगों की मौत
म्यांमार में 28 मार्च को आए 7.7 तीव्रता के विनाशकारी भूकंप में अब तक 2,700 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और हजारों लोग घायल हुए हैं. यह भूकंप इतना शक्तिशाली था कि बैंकॉक से लेकर भारत के दिल्ली-एनसीआर तक इसके झटके महसूस किए गए. भूकंप का असर सिर्फ म्यांमार तक सीमित नहीं रहा. थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में भी इसका प्रभाव देखने को मिला, जहां एक इमारत गिरने से कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें-
बंगाल हिंसा में 15 पुलिसकर्मी घायल, एक नाबालिग को लगी गोली, अबतक 118 अरेस्ट| पढ़ें 10 बड़े अपडेट
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















