Earthquake News Highlights: म्यांमार में भूकंप ने छीनी 144 जिंदगियां, 700 से ज्यादा घायल, बैंकॉक में 9 लोगों की मौत
Myanmar Bangkok Earthquake Highlights: म्यांमार में आए भूकंप ने तबाही मचा दी. इसका असर थाईलैंड से लेकर पूर्वोत्तर भारत तक दिखाई दिया. सरकार ने चेतावनी दी कि अगले 24 घंटे में और भी भूकंप आ सकते हैं.

Background
Earthquake in China-India-Thailand-Myanmar Highlights: भारत समेत चार देशों में शुक्रवार (28 मार्च) की दोपहर जोरदार भूकंप आया. भूकंप के झटके चीन, म्यांमार, थाईलैंड और भारत के कुछ हिस्सों में महसूस किए गए. चीनी समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, चीन में आए भूकंप की तीव्रता 7.9 तीव्रता मापी गई. संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) के मुताबिक, म्यांमार के सागाइंग में आए भूकंप की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 7.7 मापी गई. इस भूकंप के कुछ ही देर बाद 6.4 तीव्रता का दूसरा भूकंप आया. इस भूकंप के झटके थाईलैंड में भी महसूस किए गए. जहां थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में कई इमारतें भरभराकर गिर गईं. वहीं म्यांमार में नदी पर बना एक पुल ढह गया.
भूकंप के जोरदार झटकों के बाद म्यांमार के मांडले एयरपोर्ट से लोगों का रेस्क्यू किया गया. सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में एयरपोर्ट पर अलर्ट अलार्म बजने के बाद भगदड़ जैसी स्थिति मच गई थी. इसके साथ ही दूसरों शहरों में भी कई इमारतों को गिरने और लोगों के घरों से बाहर दौड़ते हुए वीडियो सामने आए. म्यांमार की इरावती नदी पर बना पुल भी गिर गया, जिसकी वजह से दो शहरों को कनेक्टिविटी भी टूट गई.
म्यांमार की सेना ने घोषित की इमरजेंसी
म्यांमार की सेना ने देश के मध्य भाग के एक बड़े हिस्से में 'इमरजेंसी' घोषित कर दी है, जिसमें दूसरा शहर मांडले और सैन्य-निर्मित राजधानी नेपीताव भी शामिल हैं. सीएनएन के मुताबिक, सागाइंग, मांडले, बागो और मैगवे क्षेत्रों के साथ-साथ पूर्वी शान राज्य में भी इमरजेंसी घोषित की गई है.
थाई PM ने बैंकॉक को 'इमरजेंसी जोन' घोषित किया
थाईलैंड के प्रधानमंत्री ने पड़ोसी देश म्यांमार में आए भूकंप के बाद बैंकॉक को 'इमरजेंसी जोन' घोषित किया है. पीएम कार्यालय के बयान के अनुसार, 'प्रधानमंत्री ने गृह मंत्रालय को तत्काल बैंकॉक को इमरजेंसी जोन घोषित करने और देश के सभी राज्यों को इमरजेंसी मानने के लिए सूचित किया गया है ताकि जरूरत पड़ने पर तत्काल सार्वजनिक सहायता उपलब्ध कराई जा सके.'
Earthquake Live Update: बैंकॉक में मरने वालों की संख्या 9 पहुंची
बैंकॉक में भूकंप के तेज झटके ने काफी नुकसान पहुंचाया है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक एक अधिकारी ने बताया कि बैंकॉक में एक इमारत के ढहने से मरने वालों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है. बैंकॉक के उप राज्यपाल तविदा कामोलवेज ने कहा कि एक अन्य व्यक्ति की भी अलग स्थान पर मौत हुई है. ऐसे में यहां मौत का कुल आंकड़ा 9 हो गया है. बचावदल के अनुसार निर्माण स्थल पर अभी भी 100 से अधिक लोग लापता हैं.
Earthquake Live Update: बढ़ सकती है मरने वालों की संख्या
म्यांमार में भूकंप में अब तक लगभग 144 लोग मारे गए हैं और 732 घायल हुए हैं. बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक सेना ने कहा है कि मरने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है. उन्होंने बताया कि नाई पई ताव में 96 लोग, सैगिंग में 18 और मांडले में 30 लोग मारे गए हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























