दिल्ली- एनसीआर में धूल भरी आंधी, दिन में छाए काले बादल
दिल्ली में कई जगहों पर ट्रैफिक बेहद धीमी गति से चल रहा है और विजिबिलिटी बेहद कम हो गई है. इसके चलते लोगों को दिक्कतें हो रही हैं.

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में जबरदस्त धूल भरी आंधी चली. अंधेरा छाने से दिन में ही रात जैसा मौसम हो गया. आज धूल भरी तेज आंधी के चलते दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से कई फ्लाइट्स का आना-जाना रोक दिया गया है. कई फ्लाइट्स के रूट में भी बदलाव किया गया. दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में कई जगह पेड़ गिर गए हैं.
दिल्ली में आंधी से मेट्रो सेवा भी बाधित हुई. इंद्रप्रस्थ से करोलबाग के बीच के मेट्रो रूट पर पेड़ गिरने से सेवा रुकी. इसके अलावा नोएडा में सेक्टर 16 से सिटी सेंटर के बीच भी मेट्रो नहीं चल रही है.
दिल्ली में कई जगहों पर ट्रैफिक बेहद धीमी गति से चल रहा है और विजिबिलिटी बेहद कम हो गई है. इसके चलते लोगों को दिक्कतें हो रही हैं. रविवार शाम होने के चलते लोग घरों से बाहर हैं और ऐसे में धूल भरी तेज आंधी और तूफान से उनकी परेशानी और बढ़ सकती हैं.
यूपी के कई शहरों में अगले 3 घंटे के लिए आंधी-तूफान और बारिश की संभावना है. बंदायूं, बरेली, पीलीभीत, लखीमपुर. शाहजहांपुर, सीतापुर, हरदोई, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, सुलतानपुर, फैजाबाद, जौनपुर, आजमगढ़, इलाहाबाद, मिर्जापुर और इनसे सटे इलाकों में आंधी के साथ हल्की बारिश हो सकती है. इसके अलावा तेज हवाएं भी चल सकती हैं जिनकी रफ्तार 50 किलोमीटर प्रति घंटा से 70 किलोमीटर प्रति घंटा के बीच रह सकती है.
दिल्ली में दिन भर तेज धूप के बाद शाम को अचानक 109 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी आंधी चली और बारिश के छींटे पड़े. मौसम में अचानक बदलाव हुआ और शाम साढ़े चार बजे आकाश में बादल छा गए और धूल भरी आंधी चलने लगी. एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली में मौसम में अचानक बदलाव आने के कारण हवाई अड्डे के अधिकारियों ने कम से कम दस घरेलू उड़ानों का मार्ग बदल दिया. विस्तारा के श्रीनगर-दिल्ली विमान को अमृतसर भेज दिया गया और इसके लखनऊ-दिल्ली विमान को खराब मौसम के कारण लखनऊ भेज दिया गया. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि बहरहाल, दिल्ली निवासियों को तेज गर्मी से राहत मिली क्योंकि आज तापमान 40.60 डिग्री मापा गया जो सामान्य से एक डिग्री अधिक है. सुबह में नमी 60 फीसदी मापी गई. मौसम विभाग ने आंधी के बाद हल्की बारिश का अनुमान जताया है. भारतीय मौसम विभाग ने कल अनुमान जताया था कि उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में आंधी के साथ बारिश आएगी. इसने राजस्थान में धूल भरी आंधी का भी अनुमान जताया था. आईएमडी ने कहा था कि नये पश्चिमी विक्षोभ के कारण इन पहाड़ी राज्यों में आंधी और बारिश का अनुमान जताया गया था जिसका प्रभाव उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में भी होने का अनुमान व्यक्त किया गया था.10 flight diversions at Delhi's Indira Gandhi International Airport so far due to bad weather conditions. pic.twitter.com/6bbWyChzf5
— ANI (@ANI) May 13, 2018
Delhi: Strong winds and dust storm hits the region, visuals from RK Puram area. pic.twitter.com/7wTq6BiOvS
— ANI (@ANI) May 13, 2018
मौसम विभाग ने किया था अलर्ट
आपको बता दें कि इससे पहले मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया था जिसमें अगले दो दिनों में यूपी और दिल्ली पर फिर से आंधी, तूफान और बारिश का खतरा है. दिन में आई आंधी की वजह से दिन में ही अंधेरा हो गया. तो वहीं दिल्ली, गुरुग्राम और नोएडा के कई इलाकों में बिजली गुल हो गई.
Dust storm hits the National Capital Region (NCR). Visuals from Delhi's Vijay Chowk. pic.twitter.com/09U2lhATtp
— ANI (@ANI) May 13, 2018
मौसम विभाग के मुताबिक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ , दिल्ली , पश्चिमी उत्तर प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ , बिहार , तेलंगाना, उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश, दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक क्षेत्र, तमिलनाडु, पुडुचेरी, लक्षद्वीप और केरल के दूर-दराज क्षेत्रों में तूफान और तेज आंधी आने की संभावना है. पश्चिमी मध्य प्रदेश, विदर्भ और राजस्थान के एक या दो स्थानों पर लू चलने की संभावना है.
Source: IOCL





















