डीयू प्रोफेसर साईबाबा सहित 6 माओवादियों से संबंध के मामले में दोषी करार

गढचिरौली: महाराष्ट्र में गढचिरौली की एक अदालत ने माओवादियों से संबंध रखने के आरोप में दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर साईबाबा और जेएनयू के छात्र हेम मिश्रा, प्रशांत राही और अन्य तीन को दोषी करार दिया है.
अदालत दोपहर तीन बजे इस मामले में सजा का एलान करेगी. अदालत ने इन सभी को UAPA एक्ट के तहत दोषी करार दिया है.
आपको बता दें कि सन 2013 में खुफिया जानकारी के बाद पुलिस ने हेम मिश्रा और प्रशांत राही को गिरफ्तार भी किया था. उनके पास से पुलिस ने कुछ दस्तावेज बरामद किए थे.
साईबाबा शारीरिक रूप से विकलांग हैं और कहीं आने-जाने को लेकर व्हीलचेयर के सहारे पर हैं. वो रिवोल्यूशनरी डेमोक्रेटिक फ्रंट नाम की भी एक संस्था से जुड़े हुए हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


























