एक्सप्लोरर

DRDO की एंटी-कोविड मेडिसन आज से होगी उपलब्ध, रक्षाा मंत्री राजनाथ सिंह समेत हर्षवर्धन करेंगे रिलीज

डीआरडीओ की एंटी-कोविड मेडिसन, 2डीजी आज से कोरोना मरीजों के लिए उपलब्ध होने जा रही है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्द्धन आज मेडिसन के पहले बैच को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रिलीज करेंगे.

डीआरडीओ की एंटी-कोविड मेडिसन, 2डीजी आज से उपलब्ध होने जा रही है. देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्द्धन सुबह 10.30 बजे 2डीजी मेडिसन के पहले बैच को राजधानी दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रिलीज करेंगे.

जानकारी के मुताबिक, डीआरडीओ की हैदराबाद स्थित इंडस्ट्री-पार्टनर, डॉक्टर रेड्डीज़ लैब ने पहले बैच में कुल 10 हजार डोज तैयार की हैं. इसके बाद जून के महीने से हर हफ्ते एक लाख सैशे तैयार किए जाएंगे. गौरतलब है की एबीपी न्यूज ने रविवार की सुबह सबसे पहले 2डीजी के आने की सबसे पहले खबर दी थी. इस खबर पर अब रक्षा मंत्रालय और रक्षा मंत्री ने ट्वीट कर आधिकारिक जानकारी दी है.

पानी में घोलकर पीने वाली ये दवा जल्द दूसरे अस्पतालों में भी उपलब्ध होने की संभावना

कोरोना महामारी से लड़ने के लिए डीआरडीओ की एंटी-कोविड मेडिसन, 2डीजी आज से मरीजों को मिलनी शुरू हो जाएगी. सूत्रों के मुताबिक, हैदराबाद की डॉक्टर रेड्डीज़ लैब में 10 हजार डोज बनकर तैयार हो गई हैं और आज डीआरडीओ के हॉस्पिटल्स में उपलब्ध भी हो जाएगी. सैशे में उपलब्ध इस दवाई की सैंपल-तस्वीर एबीपी न्यूज के पास मौजूद है.

एबीपी न्यूज को मिली जानकारी के मुताबिक, इस 10 हजार डोज के बाद डीआरडीओ के कहने पर डॉक्टर रेड्डीज़ लैब जून के महीने से हर हफ्ते एक लाख डोज बनना शुरू कर देगी. इसके बाद पानी में घोलकर पीने वाली ये दवाई जल्द ही दूसरे अस्पतालों में भी उपलब्ध हो सकती है. 

दवा के सेवन से कोरोना मरीजों को ऑक्सजीन पर ज्यादा निर्भर नहीं होना पड़ेगा- डीआरडीओ

आपको बता दें कि कोरोना महामारी के बीच पिछले हफ्ते डीआरडीओ ने एक बड़ी राहत की खबर दी थी. डीआरडीओ ने एंटी-कोविड दवाई बनाने का दावा किया था. डीआरडीओ का दावा है कि ग्लूकोज़ पर आधारित इस दवाई के सेवन से कोरोना से ग्रस्त मरीजों को ऑक्सजीन पर ज्यादा निर्भर नहीं होना पड़ेगा और जल्दी स्वस्थ हो जाएंगे. डीआरडीओ ने एंटी-कोविड मेडिसन ‘2-डिओक्सी-डी-ग्लूकोज़’ (2डीजी) को डाक्टर रेड्डी लैब के साथ मिलकर तैयार किया है और क्लीनिकल-ट्रायल के बाद ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने इस दवाई को इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए हरी झंडी दे दी है.

डीआरडीओ की दिल्ली स्थित इंस्टीट्य़ूट ऑफ न्युक्लिर मेडिसन एंड एलाइड साईंसेज़ (इनमास) ने हैदराबाद की रेड्डी लैब के साथ मिलकर इस दवाई को तैयार किया है. डीआरडीओ का दावा है कि क्लीनिक्ल-ट्रायल के दौरान ये पाया गया कि जिन कोविड-मरीजों को ये दवाई दी गई थी, उनकी आरटीपीसीआर रिपोर्ट जल्द नेगिटेव आई है.

पिछले साल अप्रैल महीने से चल रहा था दवा पर काम- रक्षा मंत्रालय

डीआरडीओ की इस दवाई को लेकर खुद रक्षा मंत्रालय ने आधिकारिक तौर से जानकारी देते हुए बताया था कि ये एक जैनेरिक मोल्कियूल है और ग्लूकोज का एक ऐनोलोग है, इसलिए ये भरपूर मात्रा में मार्केट में उपलब्ध है. ये एक सैचे में पाउडर फॉर्म में मिलती है और पानी में घोलकर पी जा सकती है.

रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, पिछले साल यानि अप्रैल 2020 से इस दवाई पर काम चल रहा था. क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले साल ही डीआरडीओ यानी डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाईजेशन को कोरोना के खिलाफ लड़ने के लिए तैयार रहने का आदेश दिया था. इसके बाद डीआरडीओ ने खुद इस 2डीजी दवाई का थेरेपियेटिक इस्तेमाल किया और लैब में इस पर परीक्षण किया. ये परीक्षण हैदाराबाद की सेंटर फॉर सेलेल्यूर एंड मोलिक्यूलर बायोलॉजी (सीसीएमबी) के साथ किए गए थे, और इसमें पाया गया कि सारस-कोविड-2 वायरस के खिलाफ ये सही काम करता है और वायरल-ग्रोथ को रोकने में कामयाब है. इन परिणामों के बाद डीसीजीआई यानि ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने इस दवाई के फेज-2 क्लीनिकल ट्रायल की इजाजत दी.

फेज-3 के ट्रायल 27 अस्पतालों में किए गए- रक्षा मंत्रालय

डीआरडीओ ने इसके बाद हैदराबाद की अपनी इंडस्ट्री-पार्टनर, डाक्टर रेड्डी लैब के साथ मई 2020 से लेकर अक्टूबर तक दूसरे फेज के क्लीनिकल ट्रायल किए. इस दौरान पाया गया कि ये कोरोना से ग्रस्त मरीजों पर कारगर साबित हो रही है. फेज-2ए के ट्रायल छह बड़े अस्पतालों में किए गए. रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, फेज-2बी के ट्रायल 11 अस्पतालों में 110 मरीजों पर किए गए.

डीआरडीओ की मानें तो फेज-2 के सभी ट्रायल में ये पाया गया कि कोरोना से ग्रस्त मरीजों को जो स्टैंडर्ड ऑफ केयर (एसओसी) यानि जो दूसरे इलाज के तरीके थे उनसे 2डीजी दवाई के मुकाबले मरीज ढाई दिन पहले ही सही हो रहे थे. इन परीणामों के आधार पर डीसीजीआई ने डीआरडीओ को फेज-3 यानि आखिरी चरण के क्लीनिकल ट्रायल की इजाजत दी, जो दिसम्बर 2020 से शुरू होकर मार्च 2021 तक चले.

रक्षा मंत्रालय की मानें तो फेज-3 के ट्रायल कुल 220 मरीजों पर किए गए. ये परीक्षण दिल्ली, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, गुजराज, राजस्थान, आंध्रा-प्रदेश, तेलंगाना, कनार्टक और तमिलनाडु के कुल 27 अस्पतालों में किए गए. इन ट्रायल के परिणाम डीसीजीआई के सामने प्रस्तुत किए गए. इन परिणामों में पाया गया कि जिन कोविड मरीजों को 2डीजी दवाई दी जा रही थी उन्हें ऑक्सीजन देने की जरूरत बेहद कम पड़ रही थी. तीसरे दिन से ही मरीजों में इस दवाई का असर दिखाई देने लगा था. जबकि इसी दौरान जो दूसरी दवाईयां कोविड मरीजों को दी जा रही थी उन्हें आर्टिफिशियल-ऑक्सीजन देनी की जरूरत पड रही थी. इसी तरह के परिणाम 65 साल से अधिक आयु वाले कोविड मरीजों में भी देखने को मिले.

इन क्लीनिकल ट्रायल के नतीजों के बाद 1 मई को डीसीजीआई ने इस 2डीजी दवाई को कोरोन से ग्रस्त मोडरेट और सीरियस (गंभीर) मरीजों को ‘एडजंक्ट थेरेपी’ के तौर पर इस्तेमाल की परमिशन दे दी.

दवा का वायरस के साथ घुल जाने से उसकी ग्रोथ नहींं हो पाती- डीआरडीओ

डीआरडीओ के एक साईंटिस्ट ने एबीपी न्यूज को बताया कि ये 2डीजी दवाई कोविड से ग्रस्त मरीज के शरीर में वायरस के साथ घुल जाती है. इसके चलते वायरस की ग्रोथ नहीं हो पाती. इसके वायरस के साथ मिल जाना ही इस दवाई को अलग बना देता है.

कोरोना की दूसरी लहर के दौरान जब मरीजों को ऑक्सीजन की बेहद जरूरत है, ऐसे में इस दवाई से ऑक्सीजन पर निर्भरता बेहद कम हो जाएगी. डीआरडीओ के एक अधिकारी ने एबीपी न्यूज को बताया कि क्योंकि इस दवाई को डीसीजीआई ने इमरजेंसी इस्तेमाल की इजाजत दी है. ऐसे में अभी ये सिर्फ अस्पतालों में ही मरीजों को मिल सकेगी--मेडिकल स्टोर पर नहीं मिलेगी.  

यह भी पढ़ें.

दिल्ली: वैक्सीन को लेकर पीएम मोदी के खिलाफ पोस्टर मामले में अब तक 25 लोग गिरफ्तार

और देखें
Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

KS Eshwarappa: बगावत पर बीजेपी ने पार्टी से निकाला, अब केएस ईश्वरप्पा ने तोड़ी चुप्पी, बताया क्या होगा अगला कदम
बगावत पर बीजेपी ने पार्टी से निकाला, अब केएस ईश्वरप्पा ने तोड़ी चुप्पी, बताया क्या होगा अगला कदम
Mukhtar Ansari की विसरा रिपोर्ट पर अफजाल अंसारी ने कहा- अपने गुनाहों पर पर्दा डालना है...
मुख्तार की विसरा रिपोर्ट पर अफजाल अंसारी ने कहा- अपने गुनाहों पर पर्दा डालना है...
'डॉन' बनकर फिर लौट रहे शाहरुख खान! बेटी सुहाना खान की इस फिल्म में दिखेगा विलेन वाला रोल
'डॉन' बनकर फिर लौट रहे शाहरुख खान! बेटी सुहाना खान की इस फिल्म में दिखेगा विलेन वाला रोल
CSK vs LSG: लखनऊ से बदला लेने के लिए इन 11 खिलाड़ियों को मौका दे सकती है CSK, जानें किसका कटेगा पत्ता
लखनऊ से बदला लेने के लिए इन 11 खिलाड़ियों को मौका दे सकती है CSK, जानें किसका कटेगा पत्ता
Advertisement
for smartphones
and tablets

वीडियोज

जानिए कैसे दही खाने से Diabetes ठीक होती है? | Health LiveMukhtar Ansari की मौत के बाद भी थम नहीं रही सियासत..केशव मौर्य ने अखिलेश को घेरा | ABP Newsजानिए कैसे दही खाने से Diabetes ठीक होती है? | Health LivePM Modi in Rajasthan: 'कांग्रेस गहरी साजिश रचकर..' -पीएम ने संपत्ति वाला बयान दोहराया

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
KS Eshwarappa: बगावत पर बीजेपी ने पार्टी से निकाला, अब केएस ईश्वरप्पा ने तोड़ी चुप्पी, बताया क्या होगा अगला कदम
बगावत पर बीजेपी ने पार्टी से निकाला, अब केएस ईश्वरप्पा ने तोड़ी चुप्पी, बताया क्या होगा अगला कदम
Mukhtar Ansari की विसरा रिपोर्ट पर अफजाल अंसारी ने कहा- अपने गुनाहों पर पर्दा डालना है...
मुख्तार की विसरा रिपोर्ट पर अफजाल अंसारी ने कहा- अपने गुनाहों पर पर्दा डालना है...
'डॉन' बनकर फिर लौट रहे शाहरुख खान! बेटी सुहाना खान की इस फिल्म में दिखेगा विलेन वाला रोल
'डॉन' बनकर फिर लौट रहे शाहरुख खान! बेटी सुहाना खान की इस फिल्म में दिखेगा विलेन वाला रोल
CSK vs LSG: लखनऊ से बदला लेने के लिए इन 11 खिलाड़ियों को मौका दे सकती है CSK, जानें किसका कटेगा पत्ता
लखनऊ से बदला लेने के लिए इन 11 खिलाड़ियों को मौका दे सकती है CSK, जानें किसका कटेगा पत्ता
PTI Fact Check: एक्सिस माई इंडिया के नाम से शेयर हो रहा सर्वे, जानें क्या है वायरल हो रहे आंकड़ों की हकीकत
एक्सिस माई इंडिया के नाम से शेयर हो रहा सर्वे, जानें क्या है वायरल हो रहे आंकड़ों की हकीकत
Exclusive: कन्फ्यूजन क्यों? अमेठी-रायबरेली से राहुल और प्रियंका की उम्मीदवारी पर क्या बोले अमित शाह
Exclusive: कन्फ्यूजन क्यों? अमेठी-रायबरेली से राहुल और प्रियंका की उम्मीदवारी पर क्या बोले अमित शाह
सेफ्टी के मामले में फिसड्डी निकली महिंद्रा की ये SUV, ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में मिली 1-स्टार रेटिंग
सेफ्टी के मामले में फिसड्डी निकली महिंद्रा की ये SUV, ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में मिली 1-स्टार रेटिंग
IAS Success Story: पोलियो ने पांव छीना और मौत ने पिता, गुजारे के लिए बेचीं चूड़ियां, फिर किस्मत को मात देकर बने IAS
पोलियो ने पांव छीना और मौत ने पिता, गुजारे के लिए बेचीं चूड़ियां, फिर किस्मत को मात देकर बने IAS
Embed widget