जम्मू में डोमिसाइल कानून को लेकर डॉक्टर जितेंद्र सिंह ने दिया ये बड़ा बयान
सांसद डॉक्टर जितेंद्र सिंह ने कहा कि जल्द ही प्रदेश में डोमिसाइल कानून लागू होगा. साथ ही बेरोजगारों को जल्द ही नौकरियों के अवसर मिलेंगे.

जम्मू: जम्मू-कश्मीर के केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद से ही कई राजनीतिक और गैर राजनीतिक दल प्रदेश में भूमि अधिकारों और स्थानीय युवकों के रोजगार की चिंता को लेकर डोमिसाइल कानून की मांग करती रही हैं. इस मांग को लेकर केंद्र सरकार ने बड़ा एलान किया किया है.
जम्मू की कठुआ-उधमपुर लोकसभा सीट से सांसद डॉक्टर जितेंद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश में जल्दी डोमिसाइल कानून लागू होगा. उन्होंने कहा कि इस कानून के बाद भूमि को लेकर भी कानून आएगा और जो भी वादे केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर के युवाओं से किए हैं वह सभी वादे पूरे किए जायेंगे. डॉक्टर जितेंद्र सिंह ने कहा कि भारत की 5 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बनाने में जम्मू-कश्मीर भी सहयोग देगा.
उन्होंने कहा कि उत्तर पूर्वी राज्यों से आतंकवाद बिल्कुल खत्म हो गया है और वहां विकास की नई गाथा लिखी जा रही है. उन्होंने कहा कि इसी तर्ज पर जम्मू-कश्मीर में भी विकास की गाथा लिखी जाएगी. इस मौके पर डॉक्टर जितेंद्र सिंह ने विपक्षी राजनीतिक दलों पर भी निशाना साधा.
उन्होंने कहा कि धारा 370 हटने के बाद प्रदेश के कुछ राजनेता बेरोजगार हो गए हैं. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में युवाओं से जो भी वादे किए गए थे वह सब पूरे किए जाएंगे. उन्होंने यह भी दावा किया कि युवाओं को जितनी नौकरियां देने का वादा केंद्र सरकार ने किया था उससे कई ज्यादा नौकरियां युवाओं को मिलेंगी.
ये भी पढ़ें-
राष्ट्रवाद और भारत माता की जय के नारे का हो रहा है गलत इस्तेमाल- मनमोहन सिंह
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























