Rana Sanga Controversy: राणा सांगा ने दिया था बाबर को भारत आने का न्योता, इस महिला इतिहासकार ने खोला बड़ा राज
Rana Sanga Controversy: सपा के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन ने कहा था कि बार-बार कहा जाता है कि मुसलमानों में बाबर का डीएनए है, लेकिन सवाल यह है कि आखिर बाबर को हिंदुस्तान लेकर कौन आया.

Rana Sanga Controversy: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के एक बयान पर जमकर सियासत हो रही है. उन्होंने राज्यसभा में राणा सांगा को "गद्दार" का था. यह टिप्पणी जैसे ही सामने आई, राजनीतिक गलियारों और राजपूत समाज में भारी विरोध शुरू हो गया.
इतिहासकारों, राजनेताओं और सामाजिक संगठनों ने इस टिप्पणी की तीखी निंदा की और इसे राजपूत इतिहास का अपमान करार दिया. विरोध प्रदर्शन और सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने के बाद, यह मुद्दा अब राष्ट्रव्यापी बहस का हिस्सा बन चुका है. इस बीच इतिहासकार रुचिका शर्मा ने कहा, "बाबरनामा के मुताबिक यह तथ्य दर्ज है कि राणा सांगा ने बाबर को भारत बुलाया था ताकि वह इब्राहिम लोदी को हराए. उस समय भारत में मुगलों और दिल्ली सल्तनत के बीच सत्ता संघर्ष था. राणा राणा सांगा दिल्ली चाहते थे, उनका मकसद ये था कि बाबर एक बार लोदी को हरा देंगे तो दिल्ली हमारी हो जाएगी और बाबर वापस लौट जाएंगे".
बाबर और राणा सांगा का ऐतिहासिक संबंध
रुचिका शर्मा ने कहा, "राणा सांगा ने वास्तव में बाबर को आकर इब्राहिम लोदी पर हमला करने के लिए कहा था, जबकि कि राजपूत सूत्रों का कहना है कि राणा सांगा काफी पावरफुल थे, एक समझौता हुआ था कि जब बाबर लोदी पर हमला करेगा तो सांगा उनकी मदद करेंगे". हालांकि बाद में जब बाबर ने अपनी महत्वाकांक्षा दिखाई, तो दोनों के बीच युद्ध छिड़ गया. 1527 में खानवा की लड़ाई में राणा सांगा ने बाबर की सेना से मुकाबला किया. हालांकि राणा सांगा वीरता से लड़े, लेकिन बाबर की तोपों और रणनीति ने उन्हें हरा दिया.
राणा सांगा कौन थे?
राणा सांगा, जिनका असली नाम राणा संग्राम सिंह था, मेवाड़ राज्य के शासक थे और 16वीं सदी की शुरुआत में राजपूत शक्ति के सबसे बड़े सेनानायक माने जाते हैं. उन्होंने अपनी बहादुरी और रणनीति से न केवल राजपूतों को संगठित किया, बल्कि दिल्ली सल्तनत के खिलाफ कई लड़ाइयां भी लड़ीं. राणा सांगा का साम्राज्य राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश तक था.
रामजी सुमन ने क्या कहा था?
दरअसल, सपा नेता ने राज्यसभा में कहा था कि बीजेपी के लोगों का ये तकियाकलाम बन गया है कि इनमें बाबर का डीएनए है. मैं जानना चाहूंगा कि आखिर बाबर को लाया कौन था? इब्राहिम लोदी को हराने के लिए राणा सांगा बाबर को लेकर आए थे. उन्होंने कहा था, "अगर मुसलमान बाबर की औलाद हैं तो तुम लोग गद्दार राणा सांगा की औलाद हो'.
ये भी पढ़ें: हैदराबाद के कांचा गाचीबोवली में पेड़ों की कटाई के मामले पर सुप्रीम कोर्ट 16 अप्रैल को करेगा सुनवाई
Source: IOCL





















