अलीगढ़, मुरादाबाद, मेरठ के बाद अब मुजफ्फरनगर; किन शहरों का नाम बदलने की मांग कर चुके धीरेंद्र शास्त्री
Dhirendra Shastri: धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने हाल ही में मुजफ्फरनगर का नाम बदलने की मांग की है. इससे पहले वह अलीगढ़, मेरठ, मुरादाबाद और भोपाल जैसे शहरों का नाम बदलने की डिमांड करते रहे हैं.

Dhirendra Shastri on Muzaffarnagar: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग लंबे समय से करते आ रहे हैं. वो अपनी कथाओं में भी इस बात पर चर्चा करते हैं, लेकिन अब उन्होंने यूपी के मुजफ्फरनगर को लेकर बड़ी मांग कर दी. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि मुजफ्फरनगर का नाम बदलकर लक्ष्मी नगर कर देना चाहिए. वह इससे पहले भी कई शहरों के नाम बदलने की मांग कर चुके हैं.
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर ने औरंगजेब को देश विरोधी बताया और मुगलों के नामोनिशान मिटाने की बात कही. उन्होंने मुजफ्फरनगर के लोगों से अपील करते हुए कहा मुजफ्फरनगर का नाम बदलकर लक्ष्मी नगर रखे जाने के संकल्प को लेकर हनुमान जन्मोत्सव पर यात्रा निकालनी चाहिए.
मुजफ्फरनगर का नाम बदलने की मांग फिर उठी
बता दें कि मुजफ्फरनगर का नाम बदलने की मांग एक बार फिर उठने लगी है. हिंदू युवा वाहिनी ने पूरे शहर में बैनर-पोस्टर लगाए हैं. इन पोस्टरों में मुजफ्फरनगर को लक्ष्मी नगर करने की बात कही गई है. मुजफ्फरनगर में रेलवे स्टेशन और मुख्य सड़कों जैसी जगहों पर मुज़फ्फरनगर' की जगह लक्ष्मी नगर लिखे बैनर दिखाई दिए.
धीरेंद्र शास्त्री ने किन शहरों के नाम बदलने की मांग की?
धीरेंद्र शास्त्री मुजफ्फरनगर से पहले कई शहरों के नाम बदलने की मांग अपनी कथाओं में कर चुके हैं. उन्होंने 27 मार्च, 2025 को मेरठ की कई जगहों के नाम बदलने की मांग की. 8 मार्च को उन्होंने कहा कि तुम हमारा साथ दो हम तुम्हें हिंदू राष्ट्र देंगे. बागेश्वर बाबा ने 25 जनवरी, 2025 को कहा था कि हिंदुस्तान को हिंदू राष्ट्र बनाना चाहते हैं. 19 जनवरी को उन्होंने कहा कि दरियागंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर बागेश्वर धाम होना चाहिए. 21मार्च, 2024 को उन्होंने मुरादाबाद का नाम बदलकर माधवनगर करने की मांग की. 26 जनवरी, 2023 को उन्होंने भोपाल का नाम बदलकर भोजपाल करने की मांग की थी. 13 जून, 2023 को धीरेंद्र शास्त्री ने कहा था कि अलीगढ़ का नाम हरिगढ़ होना चाहिए. वह छत्तीसगढ़ के चंद्रखूरी का नाम बदलने की मांग सीएम विष्णुदेव साय से कर चुके हैं. उन्होंने कहा था कि चंद्रखूरी का नाम बदलकर कौशल्या धाम कर देना चाहिए.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















