दीवाली से पहले दिल्ली में सांस लेना मुहाल, काले धुएं से अब तक घिरी है राजधानी, प्रदूषण का स्तर 700 के पार
एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) जीरो से 50 को ‘अच्छा’ माना जाता है जबकि 51 से 100 को ‘संतोषजनक’, 101 एवं 200 को ‘सामान्य’, 201 एवं 300 को ‘खराब’, 301 एवं 400 को ‘बेहद खराब’ और 401 एवं 500 को ‘गंभीर’ माना जाता है.

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली गैस चैंबर में तब्दील हो गई है. दिल्ली पर स्मॉग की मोटी परत फैली हुई है. दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में वायु प्रदूषण का स्तर 500 को पार कर गया है. ये इस साल पहली बार है जब एयर क्वालिटी इंडेक्स खतरनाक स्तर यानी 700 के स्तर को पार कर गया है. दिल्ली के वीवीआईपी इलाके राजपथ पर आज सुबह स्मॉग की मोटी परत देखी गई.
दिल्ली के कुछ प्रमुख इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स मंदिर मार्ग पर 707, मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम पर 676, जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम पर 681 आईटीआई शाहदरा पर 757 आनन्द विहार पर 752 अमेरिकी दूतावास पर 593 पूसा रोड पर 748 पंजाबी बाग पर 611
आपको बता दें कि ये सभी खतरनाक स्तर को पार कर चुके हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि दिल्ली में वायु प्रदूषण नापने की जितनी भी सरकारी वेबसाइट्स हैं वो 500 के ऊपर का डेटा नहीं नाप सकतीं.
एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) जीरो से 50 को ‘अच्छा’ माना जाता है जबकि 51 से 100 को ‘संतोषजनक’, 101 एवं 200 को ‘सामान्य’, 201 एवं 300 को ‘खराब’, 301 एवं 400 को ‘बेहद खराब’ और 401 एवं 500 को ‘गंभीर’ माना जाता है.
क्या होता है स्मॉग? दिल्ली में जहां पहले से ही प्रदूषण है, उसमें जब धुआं मिल जाता है और उसके बाद जैसे ही मौसम में नमी आती है, यह धुंध का रुप ले लेता है. इसको अंग्रेजी में स्मॉग कहते हैं. स्मॉग का मतलब स्मोक और फॉग का मिश्रण है. यही स्मॉग इन दिनों दिल्ली में रहने वाले लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है.
स्मॉग से कैसे बचें? घर से बाहर निकलने से बचें अगर निकलना जरूरी हो तो मास्क लगाकर ही निकलें जल्दी सुबह मार्निंग वॉक पर जाने से बचें धूप निकलने के बाद ही घर से निकलें दिन में पर्याप्त मात्रा में पानी पीएं बच्चों, बीमार व्यक्तियों और बुजुर्गों को लेकर सावधानी बरतें कार से सफर से दौरान शीशे बंद रखें भारी व्यायाम के बजाए योग-प्राणयाम करें
Source: IOCL





















