Delhi Metro News: दिल्ली मेट्रो का खास कदम- 18 स्टेशनों के प्लेटफॉर्म पर लगेंगे फुल हाइट स्क्रीन डोर, ये होगा फायदा
DMRC Phase IV Project: दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण की परियोजना के तहत 18 मेट्रो स्टेशनों के प्लेटफॉर्म फुल हाइट स्क्रीन डोर लगाए जाएंगे. इससे ऊर्जा की बचत होगी और लोगों की सुरक्षा भी बढ़ेगी.

Delhi Metro Phase IV Project: दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) के आगामी चौथे चरण के प्रोजेक्ट के तहत भूमिगत स्टेशनों (Underground Metro Stations) पर फुल हाइट स्क्रीन डोर (PSD) लगेंगे. अभी ये केवल एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन (Airport Express Line) पर ही लगे हैं. पीएसडी मेट्रो ट्रैक और प्लेटफॉर्म के बीच कांच की दीवार के रूप में बैरियर का काम करती है. इसी में लगे दरवाजे मेट्रो ट्रेन के आने पर खुलते और बंद होते हैं. टीओआई की खबर के मुताबिक, आईवी परियोजना के अंतर्गत आने वाले 18 अंडरग्राउंड स्टेशनों पर पीएसडी लगेगी.
डीएआरसी के प्रमुख कार्यकारी निदेशक (कॉर्पोरेट संचार) अनुज दयाल ने कहा कि परियोजना के तहत 45 स्टेशन हैं. जनकपुरी पश्चिम से आरके आश्रम मार्ग, एरोसिटी से तुगलकाबाद और मजलिस पार्क से मौजपुर के बीच सभी स्टेशनों के प्लेटफॉर्म पर पीएसडी की सुविधा होगी जबकि एलिवेटेड स्टेशनों पर आधी ऊंचाई वाली पीएसडी लगेगी जो कि दरवाजों के बराबर ऊंची होगी. उन्होंने कहा कि अंडर ग्राउंड स्टेशनों पर फुल पीएसडी लगेगी. दयाल ने कहा कि पिंक और मजेंटा लाइन कॉरिडोर में पहले ही आधी ऊंचाई वाले पीएसडी लगे हैं लेकिन किसी में भी फुल हाइट पीएसडी नहीं हैं.
पीएसडी से ये होगा फायदा
अनुज दयाल ने जानकारी दी कि पीएसडी लगने से स्टेशन क्षेत्र में ऊर्जा की बचत होगी और एयर सर्कुलेशन में मदद मिलेगी क्योंकि दरवाजे प्लेटफॉर्म और सुरंग की तरफ इसके नुकसान को रोकेंगे. उन्होंने कहा कि पीएसडी बेहतर भीड़ प्रबंधन में भी मदद करती है क्योंकि यात्रियों को ट्रेन के दरवाजे खुलने के सटीक स्थान के बारे में पता होता है और वे उसी के अनुसार कतार में लग सकते हैं. दयाल ने कहा कि पीएडी के कारण किसी भी व्यक्ति के ट्रैक पर गिरने या चलती ट्रेन की चपेट में आने का जोखिम नहीं रहता है. दयाल से जब पूछा गया कि क्या पिंक और मजेंटा लाइन के मौजूदा भूमिगत स्टेशनों पर आधी ऊंचाई वाले पीएसडी को पूरी ऊंचाई वाले पीएसडी में बदला जाएगा तो उन्होंने कहा कि फिलहाल ऐसी कोई योजना नहीं है.
ये भी पढ़ें
Income Tax Raids: आयकर विभाग ने देश के बड़े थिंक टैंक सेंटर फॉर पॉलिसी के ऑफिस पर की छापेमारी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















