Coronavirus: रेल के बाद अब दिल्ली में मेट्रो शुरू करने की तैयारी? डीएमआरसी ने दिया संकेत
ट्रेनें शुरू होने के बाद अब दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने भी दिल्ली मेट्रो सेवा शुरू करने के संकेत दिए हैं. क्या 18 मई से शुरू होगी मेट्रो?

नई दिल्ली: लॉकडाउन का तीसरे चरण 17 मई को खत्म होने वाला है. इस बीच सरकार ने जोन के आधार पर रियायतें देनी शुरू कर दी हैं. इसी के तहत रेलवे ने नई दिल्ली से 15 शहरों के बीच ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. इस बीच दिल्ली मेट्रो का एक ट्वीट काफी चर्चा में है. इस ट्वीट से संकेत मिला है कि 18 मई से दिल्ली मेट्रो की सेवाएं शुरू हो सकती हैं.
दिल्ली मेट्रो ने अपने ट्वीट में लिखा है कि पैसेंजर मूवमेंट एरिया को साफ करने के लिए मेट्रो स्टेशनों में विशेष रूप से प्रशिक्षित हाउसकीपिंग स्टाफ रखा गया है ताकि मेट्रो सेवाएं शुरू होने पर सुरक्षित मूवमेंट के लिए एएफसी गेट, लिफ्ट, एस्क्लेटर्स आदि की सफाई की जा सके.
संभव है कि दिशा-निर्देशों के तहत दिल्ली में मेट्रो सेवाएं शुरू कर दी जाएं. सफर के दौरान मास्क पहनना अनिवार्य होगा. साथ ही सफर करने के लिए आरोग्य सेतु ऐप फोन में इंस्टॉल करना अनिवार्य हो सकता है. हालांकि इस बारे में आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है.
दिल्ली मेट्रो नहीं चल रही, लेकिन डीएमआरसी मदद में सक्रिय कोरोना वायरस को रोकने के लिए चल रहे बंद के कारण भले ही दिल्ली मेट्रो नहीं चल रही है, लेकिन डीएमआरसी ने काम करना बंद नहीं किया है. डीएमआरसी उन लोगों तक मदद पहुंचाने में जुटा हुआ है, जो महामारी का मुकाबला करने में जुटे हैं. इतना ही नहीं डीएमआरसी ने जरूरतमंद लोगों को सहायता प्रदान करने के लिए निगमबोध घाट, बंगला साहिब और यमुना बैंक और गढ़ी मांडू जैसे क्षेत्रों में भोजन वितरण करने का अभियान चलाया.
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने कोरोना महामारी से निपटने के लिए अपने कर्मचारियों के एक दिन के मूल वेतन को पीएम-केयर्स फंड में योगदान करने का भी निर्णय लिया है. वर्तमान में इसके लगभग 14,500 कर्मचारी हैं.
ये भी पढ़ें- शुरू हुई ट्रेन सेवा, जानिए- कब, कैसे और कौन-कौन लोग टिकट खरीद सकते हैं ?
देश में पिछले 24 घंटों में 87 लोगों की मौत, 3 हजार 604 नए मामले सामने आए
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























