खुशखबरी: अब मेट्रो कार्ड से करें बस में सफर, पार्किंग चार्ज का भी होगा भुगतान
इसके साथ ही कार्ड के जरिए दिल्ली के 13 स्टेशन पर गाड़ियों के पार्किंग शुल्क का भुगतान भी किया जा सकेगा.

नई दिल्ली: दिल्लीवालों के लिए खुशखबरी आई है. अब उन्हें बस और मेट्रो के अलग-अलग टिकट खरीदने का झंझट नहीं होगा. यात्री अब अपने मेट्रो स्मार्ड कार्ड के जरिए ही दिल्ली में फीडर बस में भी सफर कर सकते हैं. बता दें कि दिल्ली सरकार ने मेट्रो और अलग-अलग मार्गों पर चलने वाले 200 डीटीसी और 50 क्लस्टर बसों के लिए कॉमन मोबिलिटी कार्ड जारी किया था.
इसके साथ ही कार्ड के जरिए दिल्ली के 13 स्टेशन पर गाड़ियों के पार्किंग शुल्क का भुगतान भी किया जा सकेगा. द टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक इस कार्ड का इस्तेमाल पार्किंग चार्ज देने के लिए किया जा सकेगा. इसका इस्तेमाल दिल्ली विश्वविद्यालय, साकेत, करकरडूमा, दिलशाद गार्डन, अक्षरधाम, पटेल चौक, कश्मीरी गेट, रोहिनी सेक्टर (18 और 19), शास्त्री पार्क, एनएचपीसी चौक, मेवला महाराजपुर और ओल्ड फरीदाबाद मेट्रो स्टेशन पर पार्किंग शुल्क देने के लिए किया जा सकेगा.
8 जनवरी 2018 को कॉमन मोबिलिटी कार्ड जारी करते हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि यह शहर के परिवहन क्षेत्र में एक बड़ा कदम है. उन्होंने कहा था, ''परिवहन क्षेत्र में यह एक बड़ा कदम है जिससे दिल्ली में लोगों को सहज यात्रा की सुविधा मिल सकेगी.’’
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























