एक्सप्लोरर
दिल्ली: तुगलकाबाद इलाके में आग लगने से 120 झुग्गियां जलकर खाक, दमकल ने पाया काबू
दिल्ली के तुगलकाबाद इलाके में बीती रात आग लगने से हड़कंप मच गया. आग लगने से 120 झुग्गियां जलकर खाक हो गई हैं. दलकल विभाग ने कड़ी मोहनत से आग पर काबू पा लिया है.

File Photo
नई दिल्लीः कोरोना से जूझ रही दिल्ली पर बीती रात एक और संकट आ गिरा. देर रात दिल्ली के दक्षिण पूर्व तुगलकाबाद इलाके की झुग्गी-बस्ती में आग लग गयी. अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि झुग्गी-बस्ती में जगह की कमी और आस पास सटे होने के कारण इस घटना में कम से कम 120 झुग्गियां जल कर खाक हो गयी. अधिकारियों का कहना है कि घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. कहां लगी आग दिल्ली दमकल विभाग के अनुसार उन्हें मंगलवार की आधी रात के बाद एक बज कर 30 मिनट पर दक्षिण पूर्व तुगलकाबाद इलाके के वाल्मीकि मोहल्ला में आग लगने की सूचना मिली थी. जिसके बाद घटना पर त्वरित संज्ञान लेगे हुए 22 दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया. विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार तड़के साढ़े तीन बजे आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया था. आग लगने का कारणों का लगाया जा रहा पता इस हफ्ते यह दूसरा मौका है जब इलाके में आग लगने की घटना हुई है. तुगलकाबाद गांव में इससे पहले लगी भयंकर आग में कम से कम 250 झुग्गियां जल कर खाक हो गयी थी. वहीं मामले में छानबीन कर रही पुलिस का कहना है कि आग लगने का कारणों का अभी तक पता नहीं लग सका है, जल्द ही आग लगने का मुख्य कारण पता लगा लिया जाएगा. यह भी पढ़ेंः दिल्ली सरकार को शहर की सीमाएं दोबारा खोलने को लेकर 4.5 लाख मिले सुझाव भारत में कोरोना वायरस से होने वाली मृत्यु दर 2.82 फीसदी, दुनिया में सबसे कम है ये आंकड़ा
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
Source: IOCL























