केजरीवाल बोले- दिल्ली के स्कूलों को खराब बता रहे हैं योगी आदित्यनाथ, जनता कह रही है यूपी से तो बेहतर हैं
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि योगी आदित्यनाथ घूम रहे हैं और कह रहे हैं कि दिल्ली के स्कूल खराब हैं.केजरीवाल ने कहा कि मेरे माता-पिता ने कहा कि मेरा बेटा आतंकवादी नहीं है बल्कि सच्चा देश भक्त है.

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचार के दौरान बीजेपी, आम आदमी पार्टी की केजरीवाल सरकार को घेरने में जुटी है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से लेकर तमाम छोटे-बड़े नेता रैली और सभाओं में केजरीवाल सरकार की घेराबंदी कर रहे हैं. दिल्ली के चुनाव में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी एंट्री ली है और ताबड़तोड़ अंदाज में प्रचार कर रहे हैं. योगी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर कई मुद्दों को लेकर सीधे तौर पर निशाना साधा है. अब केजरीवाल ने यूपी के सीएम पर पलटवार किया है.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि योगी आदित्यनाथ घूम रहे हैं और कह रहे हैं कि दिल्ली के स्कूल खराब हैं. पढ़ाई खराब है. लेकिन जनता कह रही है कि उत्तर प्रदेश से तो बेहतर है. उन्होंने कहा कि ये बीजेपी वाले कहतें हैं केजरीवाल आतंकवादी है. मेरे मां-बाप सुबह से बैठे थे और दुखी थे कि टीवी पर चल रहा है कि केजरीवाल आतंकवादी है. केजरीवाल ने कहा कि मेरे माता-पिता ने कहा कि मेरा बेटा आतंकवादी नहीं है बल्कि सच्चा देश भक्त है.
बता दें कि बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आतंकवादी कहा था. प्रवेश वर्मा ने अपने भाषण में कहा था कि ''केजरीवाल अगर जीतकर आये तो मादीपुर की सड़कें शाहीन बाग बन जाएंगी. दिल्ली में केजरीवाल जैसे नटवरलाल और आतंकवादी छुपे हुए हैं, उन्हें बाहर निकालना है. कश्मीर में आतंकवादियों से लड़ें या दिल्ली में केजरीवाल जैसे आतंकवादी से.''
केजरीवाल ने कहा कि कभी कोई आतंकवादी शहीदों के घर जाकर उनकी मदद करता है. मैं 15 दिन देश के लिए भूखा रहा हूं. उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले कह रहे हैं केजरीवाल हटाओ, क्या आतंकवादी तीर्थ यात्रा करवातें हैं?
यह भी पढ़ें-
अब एमके स्टालिन की पार्टी DMK के लिए चुनावी रणनीति तैयार करेंगे प्रशांत किशोर
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















