दिल्लीः जेएनयू में फीस बढ़ोतरी के खिलाफ यूजीसी के बाहर एबीवीपी छात्रों ने जमकर किया प्रदर्शन
रूम रेंट (सिंगल और डबल) दोनों में बढ़ोतरी की गई है. पहले जहां सिंगल रूम का चार्ज 20 रुपये महीना था उसे अब बढ़ाकर 600 रुपये महीना कर दिया गया है.

नई दिल्लीः अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने जवाहर लाल यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में फीस बढ़ोतरी के खिलाफ विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. एबीवीपी संगठन से जुड़े हजारों छात्र जमा होकर आयोग के बाहर प्रदर्शन किया. इन छात्रों ने हाथों में बैनर-पोस्टर और तख्ती लेकर विभाग के गेट के सामने प्रदर्शन किया. विरोध प्रदर्शन में जुटे छात्र जेएनयू में फीस वृद्धि के खिलाफ नारा लगा रहे थे.
इससे पहले जेएनयू में फीस वृद्धि को लेकर छात्र और प्रशासन आमने-सामने हैं. विश्वविद्यालय के छात्र फीस वृद्धि और ड्रेस कोड जैसी पाबंदियों के विरोध में यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. छात्रों की मांग है कि विश्वविद्यालय ने फीस में जो बढ़ोतरी की है उसे तत्काल वापस लिया जाए.
रूम रेंट में भी बढ़ोतरी
जेएनयू प्रशासन ने सबसे ज्यादा वन टाइम सिक्योरिटी चार्ज फीस में बढ़ोतरी की है. यह फिस रिफंडेबल होता है. पहले ये फीस 5500 रुपये थी जिसे अब बढ़ाकर 12 हजार रुपये कर दिया गया है. इसी के साथ सर्विस चार्ज की बात करें तो यह पहले शून्य था लेकिन इसे अब बढ़ाकर 1700 रुपये महीने कर दिया गया है.
रूम रेंट (सिंगल और डबल) दोनों में बढ़ोतरी की गई है. पहले जहां सिंगल रूम का चार्ज 20 रुपये महीना था उसे अब बढ़ाकर 600 रुपये महीना कर दिया गया है. वहीं, दो बेड वाले रूम का किराया जहां पहले 10 रुपये महीना था उसे बढ़ाकर अब 300 रुपये महीना कर दिया गया है.
प्रदर्शन कर रहे हैं छात्र
जिसके बाद छात्र फीस में बढ़ोतरी से उग्र हो गए हैं और प्रदर्शन कर रहे हैं. छात्रों के प्रदर्शन के कारण सोमवार को मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को भी परेशानी का सामना करना पड़ा.
बता दें कि जेएनयू के तीसरे दीक्षांत समारोह में शिरकत करने उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और एचआरडी मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक सोमवार को जेएनयू पहुंचे थे. प्रदर्शन के कारण रमेश पोखरियाल निशंक कई घंटों तक ऑडिटोरियम से निकलस नहीं पाए.
जेएनयू में फीस बढ़ने के बाद बिहार के इस युवक का दर्द सुनिए, हालात ये हैं कि अब आगे पढ़ना मुश्किल
फीस बढ़ने से JNU के गरीब छात्रों के पढ़ाई छोड़ने की आई नौबत, उन्हीं से सुनिए उनका दर्द
Source: IOCL























