मनोज तिवारी के घर के बाहर AAP ने किया प्रदर्शन, बीजेपी नेता ने केजरीवाल सरकार पर लगाए थे भ्रष्टाचार के आरोप
पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया और मंदिर मार्ग पुलिस थाने ले गई. इस प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए तिवारी ने कहा कि जिन लोगों ने 2000 करोड़ रुपये 'लूटे' हैं वो मेरे खिलाफ नारेबाजी और प्रदर्शन कर रहे हैं.

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के समर्थकों ने बुधवार को बीजेपी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष मनोज तिवारी के आवास के बाहर प्रदर्शन किया. तिवारी ने हाल ही में आरोप लगाया था कि दिल्ली सरकार के विद्यालयों में कक्षों के निर्माण में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ है. आप समर्थकों ने हाथों में तख्तियां ले रखी थीं जिन पर तिवारी से 'बच्चों से माफी मांगने' और 'बच्चों की शिक्षा का राजनीतिकरण रोकने' की बात लिखी थी.
बाद में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया और मंदिर मार्ग पुलिस थाने ले गई. तिवारी ने सोमवार को दावा किया था कि दिल्ली सरकार के विद्यालयों में कक्षों के निर्माण में 2000 करोड़ रुपये का 'घोटाला' हुआ है. आरटीआई के एक जवाब का उल्लेख करते हुए तिवारी ने दावा किया था कि आप सरकार ने 2,892 करोड़ रुपयों की लागत से 12,782 कक्षों का निर्माण किया जबकि ऐसा महज 800 करोड़ रुपये खर्च कर किया जा सकता था.
शिक्षा विभाग का जिम्मा भी संभाल रहे उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पलटवार करते हुए मंगलवार को कहा कि बीजेपी आप सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार के निराधार आरोप लगा रही है. इस प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए तिवारी ने कहा कि जिन लोगों ने 2000 करोड़ रुपये 'लूटे' हैं वो मेरे खिलाफ नारेबाजी और प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ''कक्षाओं के निर्माण में हुए घोटाले का जवाब देने के बजाय, वे जवाबी आरोप लगा रहे हैं.''
अंग्रेज़ी के अलावा अब हिंदी, तेलगु, कन्नड़, असमिया, मराठी और उड़िया में भी उपलब्ध होंगे SC के फैसले
यह भी देखें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















