एक्सप्लोरर
वैश्विक उद्यमिता सम्मेलन में शामिल नहीं होंगी दीपिका पादुकोण
विवादित फिल्म "पद्मावती" की अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी ने हैदराबाद में आयोजित हो रहे वैश्विक उद्यमिता शिखर सम्मेलन से अपना नाम वापस ले लिया है.

हाल ही में बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने अपने एक बयान में यह कहा था कि ना ही वे शादी कर रही हैं और ना ही प्रेगनेंट हैं.
हैदराबाद: विवादित फिल्म "पद्मावती" की अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी ने हैदराबाद में आयोजित हो रहे वैश्विक उद्यमिता शिखर सम्मेलन से अपना नाम वापस ले लिया है. यह सम्मेलन 28 से 30 नवंबर तक आयोजित होना है और इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप शामिल होंगी. इतिहास से कथित छेड़छाड़ पर कुछ संगठनों की धमकी और विरोध के बाद दीपिका अभिनीत 'पद्मावती' की रिलीज को कल इसके निर्माताओं ने टाल दी थी. सम्मेलन की थीम 'वीमन फर्स्ट, प्रोस्पेरिटी फार आल' है और इसमें 28 नवंबर को इवांका ट्रंप अपने देश से एक प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगी. तेलंगाना सरकार में आईटी एवं उद्योग के प्रधान सचिव, जयेश रंजन ने कहा, 'हॉलीवुड टू नॉलीवुड टू बॉलीवुड' पर पैनल चर्चा होनी है. इस सत्र में पहले दीपिका पादुकोण के आने की उम्मीद थी लेकिन अब उन्होंने इंकार कर दिया है. हम देखेंगे कि उनकी जगह कौन ले सकता है. नॉलीवुड नाइजीरिया फिल्म उद्योग का लोकप्रिय नाम है. रंजन ने एक कार्यक्रम के इतर संवाददाताओं से कहा, अन्य ने भी नाम वापस लिया है. उदाहरण के लिए, एम एस धोनी को एक सत्र में आना था. अब उन्होंने मना कर दिया है. लोग विभिन्न कारणों से इंकार कर रहे हैं. क्योंकि धोनी ने मना कर दिया है, अब हमें सानिया मिर्जा, गोपीचंद को लाना होगा.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
इंडिया
Source: IOCL
























