Cyclonic Ditwah Tracker Highlights: तेज हवाएं, भारी बारिश..., दित्वा तमिलनाडु के करीब, चक्रवात मचा सकता है तबाही
Cyclonic Ditwah Tracker Highlights: मौसम विभाग ने चेन्नई और चेंगलपट्टू समेत आसपास के जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. चक्रवात दित्वा से कम से कम 153 लोगों की मौत हो गई और 191 अन्य लापता हैं.
LIVE

Background
चक्रवात दित्वा शनिवार (29 नवंबर 2025) को श्रीलंका से निकलकर दक्षिण भारत के तटीय इलाकों में प्रवेश कर गया है. श्रीलंका से आगे बढ़ चुके चक्रवात ने अपने पीछे तबाही के निशान छोड़े हैं, जिसमें 150 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और पुडुचेरी के तटीय इलाकों में भारी बारिश के साथ तेज हवाएं शुरू हो चुकी है.
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने चेन्नई और चेंगलपट्टू समेत आसपास के जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. तमिलनाडु में भारी बारिश के चलते 54 उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक इस मौसम का मार में कम से कम 153 लोगों की मौत हो गई और 191 अन्य लापता हैं. यह संख्या और भी ज्यादा बढ़ने की आशंका है क्योंकि खराब मौसम की वजह से बुरी तरह प्रभावित इलाकों में संचार बाधित हो गया है, जिससे आपदा के असर के आकलन में दिक्कत आ रही है.
IMD के अनुसार रविवार सुबह तक यह उत्तरी तमिलनाडु, पुडुचेरी और उससे सटे दक्षिणी आंध्र प्रदेश के तटों के पास बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम में पहुंच जाएगा. मौसम विभाग ने 29 से 30 नवंबर तक राज्य के दक्षिणी और कावेरी डेल्टा जिलों में भारी वर्षा की संभावना जताई है. मछुआरों को समुद्र में न जाने की चेतावनी भी दी है. तमिलनाडु के मंत्री केकेएसएसआर रामचंद्रन ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि 6,000 राहत शिविर स्थापित किए गए हैं और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) की 28 टीमों को तमिलनाडु में तैनात किया गया है.
श्रीलंका की सेना ने कहा कि उत्तर पश्चिम प्रांत के कलाओया इलाके में एक बस में फंसे करीब 68 लोगों को नौसेना ने शनिवार सुबह कई घंटों तक चले एक अभियान में बचाया. भारत ने चक्रवात दित्वा के बाद संकट से घिरे श्रीलंका की मदद के लिए ‘ऑपरेशन सागर बंधु’ शुरू किया है.
Cyclonic Ditwah Tracker LIVE: मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मछुआरों को चक्रवात दित्वा के कारण समुद्र में न जाने की सलाह दी है. विभाग ने चेताया है कि उच्च लहरें और तूफानी हालात समुद्री यात्रा के लिए खतरनाक हैं. IMD के अनुसार, चक्रवात अगले 24 घंटों में उत्तर दिशा में उत्तर तमिलनाडु और पुडुचेरी तटों के समानांतर बढ़ेगा. आज दोपहर और शाम तक यह दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में तट से न्यूनतम 70 किमी और 30 किमी की दूरी पर केंद्रित रहेगा. अधिकारियों ने कहा कि मछुआरों और तटीय समुदायों को सतर्क रहने की जरूरत है.
Cyclonic Ditwah Tracker LIVE: चक्रवात दित्वा को लेकर आईएमडी के वरिष्ठ वैज्ञानिक ने क्या कहा?
चक्रवात दित्वा को लेकर आईएमडी के वरिष्ठ वैज्ञानिक आनंद कुमार दास ने कहा, “आज और कल इसका असर उत्तर तमिलनाडु और दक्षिण आंध्र प्रदेश पर साफ दिखाई देगा. फिलहाल हवा की रफ्तार 70–80 किमी प्रति घंटा है, जो 90 किमी प्रति घंटा तक पहुंच रही है. धीरे-धीरे यह घटकर 60–70 किमी प्रति घंटा हो जाएगी. शाम तक हवा की गति 50–60 किमी प्रति घंटा के साथ तेज़ झोंकों जैसी हो जाएगी. इसके बाद उत्तर तमिलनाडु के तटीय इलाके में अत्यधिक भारी बारिश और दक्षिणी तटीय क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका है. आज किसी तरह की राहत के संकेत नहीं हैं, क्योंकि चक्रवात तट के समानांतर उत्तर दिशा में बढ़ रहा है और शाम तक यह समुद्र में चेन्नई के करीब पहुंच जाएगा. आज पूरे दिन बारिश जारी रहेगी और कल भी दक्षिण तटीय इलाकों में बारिश होने की संभावना है. तेलंगाना के कुछ जिलों में भी भारी बारिश हो सकती है.”
Source: IOCL























