Cyclone Biparjoy Highlights: चक्रवात बिपरजॉय के चलते 50 हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर किया गया शिफ्ट, कच्छ में भूकंप के झटके
Cyclone Biparjoy Highlights: गुजरात के कच्छ में चक्रवात बिपरजॉय का प्रभाव देखने को मिल रहा है. यहां समुद्र में लहरें ऊंची उठ रही हैं. साथ ही द्वारका में भी तेज बारिश हो रही है.

Background
Cyclone Biparjoy Latest Update Live: अरब सागर से उठा चक्रवाती तूफान बिपरजॉय भारत के पश्चिमी तट की ओर बढ़ रहा है. गुरुवार यानी 15 जून तक इसके गुजरात के तट पर कदम रखने का अनुमान लगाया है. पश्चिमी तट पर मुंबई से लेकर कच्छ तक समुद्र में ऊंची-ऊंची लहरें उठ रही हैं और तटीय इलाकों में तूफानी हवाएं चल रही हैं गुजरात में तूफान को लेकर भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
गुजरात और महाराष्ट्र के साथ ही 9 राज्यों पर इसका असर होने का अनुमान लगाया गया है. तूफान के 15 जून की शाम तक गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ से गुजरने का अनुमान है. कच्छ, द्वारका, पोरबंदर, जामनगर, राजकोट, जूनागढ़ और मोरबी के चक्रवात से सबसे ज्यादा प्रभावित होने की आशंका है.
मुंबई शहर में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के कारण बारिश होना शुरू हो गई है. 'बिपरजॉय' के प्रभाव से गुजरात के अरावली जिले के कई हिस्सों में भी भारी बारिश हुई है.
मौसम विज्ञान विभाग ने 125-135 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की आशंका जताई है, जो 150 किमी प्रति घंटे तक जा सकती है. अब तक 30,000 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का काम किया गया है. वहीं, चक्रवर्ती तूफान से प्रभावित जिलों में एनडीआरएफ की 17 और एसडीआरएफ की 12 टीमें तैनात की गई हैं.
तूफान को लेकर केंद्र सरकार लगातार नजर बनाए हुए है. 13 जून को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चक्रवाती तूफान को लेकर तैयारियों की समीक्षा बैठक की. उन्होंने भरोसा दिलाया कि सरकार इसके लिए पूरी तरह से तैयार है. कहा कि "हमारा उद्देश्य 'जीरो कैजुअल्टी' सुनिश्चित करना और चक्रवाती तूफान 'बिपरजॉय' से होने वाले संभावित नुकसान को कम से कम करना है."
Cyclone Biparjoy Live: बिपरजॉय को लेकर प्रशासन ने उदयपुर के लोगों से की अपील
राजस्थान के उदयपुर के ADM ओपी बुनकर ने कहा कि आज मुख्य सचिव ने सभी जिला कलेक्टर, एसपी के साथ चक्रवात बिपरजॉय को लेकर एक समीक्षा बैठक की है. मैं उदयपुर वासियों से 16 और 17 जून को विशेष सर्तकता बरतने की अपील करता हूं.
Cyclone Biparjoy Live: मुंबई के समुद्र तटों पर लाइफगार्ड नियुक्त
मुंबई के समुद्र तटों पर डूबने की घटनाओं को रोकने के लिए बीएमसी ने मुंबई के सभी 6 सार्वजनिक समुद्र तटों पर 120 लाइफगार्ड नियुक्त करने का फैसला किया है. ये 120 गार्ड 2 शिफ्टों में काम करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि सुरक्षित न होने पर नागरिक और पर्यटक समुद्र के पास न जाएं. बीएमसी कमिश्नर आईएस चहल की अध्यक्षता में हुई उच्च स्तरीय बैठक में लिया गया फैसला.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















