COVID19: गुजरात में आज मिले 55 नए पॉजिटिव केस, देशभर में कोरोना मरीजों की संख्या हुई 5734
गुजरात में सामने आए नए मामले में अकेले 50 केस अहमदाबाद से हैं. जबकि सूरत से 2, दाहोद, आनंद और छोटा उदेशा से 1-1 केस सामने आए हैं.

गांधीनगरः देश भर में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों की संख्या 1100 के पार पहुंच गई है तो वहीं तमिलनाडु में 738 तो दिल्ली में यह आंकड़ा 669 पहुंच गया है. देश के कई इलाकों में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ते जा रही है. आज गुजरात में कोरोना के 55 नए मामले सामने आए हैं.
गुजरात में सामने आए नए मामले में अकेले 50 केस अहमदाबाद से हैं. जबकि सूरत से 2, दाहोद, आनंद और छोटा उदेशा से 1-1 केस सामने आए हैं. नए मामले सामने आने के बाद अब गुजरात में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 241 के पार हो गई है.
बुधवार तक गुजरात में 179 केस
गौरतलब है कि बुधवार को राज्य में कुल 179 कोरोना संक्रमित मरीज थे. इन संक्रमित मरीजों में से 25 लोग ठीक हो चुके थे जबकि 16 लोगों की मौत हो गई थी.
देश भर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ते जा रही है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबकि देश में कोरना संक्रमित मरीजों की संख्या 5734 पहुंच गई है. 473 संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं, 166 की मौत हो चुकी है.
देश भर में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन
कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या देश भर में कम से कम हो इसके लिए केंद्र सरकार ने 14 अप्रैल तक के लिए लॉकडाउन की घोषणा कर दी है.
उत्तर प्रदेश और दिल्ली के मुख्यमंत्रियों ने कई इलाकों को चिन्हित कर हॉटस्पॉट घोषित कर दिया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 20 इलाकों को हॉटस्पॉट घोषित किया है.
यूपी के कई इलाके सील
वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 15 जिलों के कई इलाकों को हॉटस्पॉट के रूप में चिन्हित किया है. जिसके बाद इन इलाकों को पूरी तरह से सील कर दिया गया है.
हॉटस्पॉट घोषित किए गए इलाकों को पूरी तरह से सील कर दिया गया है और जरूरी सामानों की डिलिवरी प्रशासन घर-घर कर रही है.
जानिए- क्या होता है 'लॉकडाउन' और 'सील' में अंतर? हॉटस्पॉट इलाकों में कैसे आम जीवन है प्रभावित
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















