COVID-19: केरल के हॉस्पिटल में कोरोना संक्रमित बुजुर्ग मरीज की मौत
डॉक्टर ने कहा कि शुरुआत में बुजुर्ग व्यक्ति ने बुखार आने पर थालास्सेरी के दो निजी अस्पतालों में इलाज कराया और उसके बाद पेरियारम मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

कन्नूर: केरल के एक सरकारी अस्पताल में कोरोना 19 का इलाज करा रहे 71 साल के एक बुजुर्ग की मौत हो गई है. कन्नूर के जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ के नारायण नाइक ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमित मरीज पास के माहे क्षेत्र का निवासी था. यह क्षेत्र पुडुचेरी क्षेत्र में आता है. डॉक्टर ने कहा कि शुरुआत में बुजुर्ग व्यक्ति ने बुखार आने पर थालास्सेरी के दो निजी अस्पतालों में इलाज कराया और उसके बाद पेरियारम मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डॉक्टर ऐके जयश्री ने कहा कि मरीज हर्ट संबंधी बीमारियों के साथ ही हाई ब्लड प्रेशर से ग्रस्त था. उन्होंने बताया कि 26 मार्च को माहे के नजदीक थालास्सेरी के निजी अस्पताल में ले जाया गया था और फिर तेज बुखार होने और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद उन्हें दूसरे अस्पताल ले जाया गया.
डॉक्टर जयश्री ने कहा कि यह साफ नहीं है कि उन्हें संक्रमण कहां हुआ था. अभी तक यह भी नहीं पता चल पाया है कि उनके संपर्क में कौन कौन व्यक्ति आया था.
बता दें कि देश भर में कोरोना का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. हर दिन नए नए मामले सामने आ रहे हैं. मौजूदा वक्त में देश में 4774 कोरोना पॉजिटिव मरीज हैं जिनमें से 642 लोग ठीक हो चुके हैं. कोरोना वायरस के कारण देश भर में 239 लोगों की मौत हो चुकी है.
असमः पूर्व CJI रंजन गोगोई की मां ने कोरोना से लड़ने के लिए पीएम केयर में दान किए 1 लाख रुपये
Source: IOCL























