बिहार के अरवल में Coronavirus के खौफ से दुकानदारों ने मुफ्त में लुटाए मुर्गे
बिहार के अरवल में कोरोना वायरस के डर से लगभग पांच हजार मुर्गे फ्री में बांट दिए गए. बता दें कि कोरोना वायरस के डर से बाजार में मुर्गे की बिक्री में भारी कमी आई है.

पटना: बिहार के अरवल में कोरोना वायरस (Coronavirus) का खौफ इस कदर है कि मुर्गा दुकानदार ने मुर्गे फ्री में ही लुटाना शुरू कर दिया. जिसके बाद लूटने वालों की होड़ लग गई और बड़ी संख्या में लोग दुकान के पास पहुंचकर मुर्गा लूटने लगे. जैसे ही छत के ऊपर से मुर्गा फेंका जाता लोग उसे पकड़ने के लिए टूट पड़ते. हालांकि गनीमत ये रही कि किसी भी व्यक्ति को इस दौरान चोट नहीं लगी.
कोरोना वायरस के डर से बाजार में मुर्गे की बिक्री में भारी कमी आई है. दुकानदारों के मुर्गे नहीं बिक रहे हैं. लगभग 5000 के करीब मुर्गे फ्री में कोरोना वायरस की अफवाह की वजह से बांट दिए गए.
पोल्ट्री के मालिक का कहना है कि मुर्गा से कोरोना वायरस होता है इस अफवाह की वजह से बिक्री में गिरावट आई है. मुर्गा बड़ा होता जा रहा था और दाना पानी के लिए खर्च जुटाना मुश्किल होता जा रहा था ऐसी स्थिति में मुर्गे फ्री में बांटने पड़े.
ग्राहकों का कहना है कि फ्री में मुर्गा मिल रहा था तो ले लिए. सब कोई ले रहा था तो हमने भी लाइन में लगकर ले लिए, हालांकि बीमारी फैली है लेकिन फ्री में बांटे जा रहे थे इसलिए हमने ले लिए.
ये भी पढ़ें:
पटना में शराब की बोतलों के साथ बैग में मिले हज़ारों आधार कार्ड, पुलिस जांच में जुटी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























