COVID 19: राहुल गांधी की सलाह- हॉटस्पॉट की पहचान हो, बाकी जगहों पर धीरे-धीरे कामकाज शुरू हो
COVID 19: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर सरकार को सलाह दी है कि बड़े स्तर पर कोरोना वायरस टेस्ट करवाया जाए. हॉटस्पॉट की पहचान की जाए और बाक़ी जगहों पर सावधानी से धीरे-धीरे कामकाज शुरू किया जाए.

नई दिल्ली: पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष और पार्टी नेता राहुल गांधी ने देश में अलग-अलग कोरोना हॉटस्पाट की पहचान कर उनके घेराव करने और बड़े पैमाने पर टेस्ट कराने कि मांग की है. इस संबंध में अपने ट्वीट में राहुल गांधी ने देश में बाकी जगहों पर धीरे-धीरे कामकाज शुरू करने की भी वकालत की है.
राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में देशभर में लगे लॉकडाउन पर सवाल खड़े करते हुए लिखा है, "वन-साइज़-फिट-ऑल" लॉकडाउन कई वर्गों के लिए विपदा बन गया है. राहुल गांधी ने लिखा है- "किसानों, श्रमिकों, दिहाड़ी मज़दूरों,व्यापारियों, सभी को एक पैमाने से नहीं देखा जा सकता. पूर्ण लॉकडाउन कई वर्गों के लिए विपदा बन गया है. देश को “स्मॉर्ट” समाधान की ज़रूरत है: बड़े स्तर पर टेस्ट, वायरस हॉटस्पॉट की पहचान और घेराव,बाक़ी जगहों पर सावधानी से धीरे-धीरे काम-काज शुरू होना चाहिए"
किसानों,श्रमिकों,दिहाड़ी मज़दूरों,व्यापारियों,सभी को एक पैमाने से नहीं देखा जा सकता।पूर्ण लॉकडाउन कई वर्गों के लिए विपदा बन गया है।देश को “स्मॉर्ट” समाधान की ज़रूरत है:बड़े स्तर पे टेस्ट,वाइरस हॉटस्पॉट की पहचान और घेराव,बाक़ी जगहों पर सावधानी से धीरे-धीरे काम-काज शुरू होना चाहिए।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 13, 2020
देश में मौजूदा लॉकडाउन की मियाद 14 अप्रैल तक है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ज्यादातर राज्यों के मुख्यमंत्री लॉकडाउन बढ़ाने की मांग कर चुके हैं. इस बीच कल सुबह 10 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी लॉकडाउन बढ़ाने का एलान कर सकते हैं.
COVID 19: डॉक्टरों और हेल्पलाइन नंबर पर पूछे जा रहे कुछ अजीबोगरीब सवाल, पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























