Coronavirus LIVE Updates: महाराष्ट्र सरकार का फैसला, कोरोना के कारण राज्य में अगले आदेश तक मॉल बंद

Background
Coronavirus Terror: दुनियाभर में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है. भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 83 हो चुकी है और इससे देश में दो लोगों की मौत हो चुकी है. पहले कर्नाटक में एक बुजुर्ग की इस वायरस के चलते मौत की पुष्टि हुई और कल रात दिल्ली में एक 68 वर्षीय महिला की इस जानलेवा वायरस के चलते मौत की खबर सामने आई.
बता दें कि अमेरिका ने कल देर रात कोरोना वायरस के चलते देश में राष्ट्रीय इमरजेंसी घोषित कर दी है वहीं भारत में भी कई राज्यों में इसे महामारी घोषित किया जा चुका है. इसमें दिल्ली, यूपी, हरियाणा, महाराष्ट्र जैसे राज्यों के नाम शामिल हैं. कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर पश्चिम बंगाल के सभी शिक्षण संस्थान 31 मार्च तक बंद रहेंगे, हालांकि वहां बोर्ड परीक्षाएं होंगी.
बोस्टन मैराथन 14 सितंबर तक स्थगित की गयी
बोस्टन, 14 मार्च (एपी) कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए दुनिया की सबसे मशहूर ‘बोस्टन मैराथन’ को 14 सितंबर तक स्थगित कर दिया गया. बोस्टन के मेयर मार्टी वाल्श ने यह घोषणा की.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























