Coronavirus Live: दिल्ली एयरपोर्ट पर नहीं होगी टीचर्स की तैनाती, देश भर के अस्पतालों में मॉक ड्रिल, कोरोना के खतरे से पहले ही खुद को मजबूत कर रहा भारत
Coronavirus News Live: भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 157 नए मामले सामने आए. पिछले दिन यह आंकड़ा 196 था. देश में कोरोना संकट से जुड़ी हर अपडेट के लिए यहां लाइव ब्लॉग में बने रहिए.

Background
Coronavirus News Live: चीन के लिए आफत बन रहे कोरोना को देखते हुए भारत में टेस्टिंग बढ़ा दी गई है. तमाम राज्यों में कोरोना को लेकर जांच तेज कर दी गई है. कोरोना के मामले भी पहले से ज्यादा दर्ज किए जा रहे हैं. वीकली कोरोना मामलों में दो महीने बाद 11 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
केंद्र सरकार के निर्देश पर आज (27 दिसंबर) देश के अस्पतालों में मॉक ड्रिल होना है. इस दौरान अस्पतालों में कोरोना की तैयारियों जैसे मरीज़ों के लिए बिस्तरों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी. ऑक्सीजन बेड से लेकर, आईसीयू बेड, वेंटिलेटर बेड, ऑक्सीजन सिलेंडर शामिल हैं. डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों की उपलब्धता पर भी गौर किया जाएगा.
मॉक ड्रिल में शामिल होंगे मनसुख मांडविया
मॉक ड्रिल के दौरान एम्बुलेंस समेत आवश्यक लाइफ सपोर्ट सिस्टम की उपलब्धता को भी सुनिश्चित किया जाएगा. इसी को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया सुबह दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में पहुंचेगे. यहां मॉक ड्रिल में शामिल होंगे. मॉक ड्रिल के दौरान टेस्टिंग सुविधा को भी परखा जाएगा.
देश में क्या है कोरोना की स्थिति
देश में आज 27 दिसंबर को पिछले 24 घंटे में 157 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में संक्रमण के 3421 एक्टिव केस हैं. आज मामले बीते दिन से कम हैं. 26 दिसंबर को 196 नए मामले दर्ज किए गए थे.
तेलंगाना में 72 घंटों में वैक्सीनेशन में 400 प्रतिशत की बढ़ोतरी
चीन और अन्य जगहों पर कोविड मामलों में बढ़ोतरी की खबरों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रोटोकॉल का पालन करने के तेलंगाना ने पिछले 72 घंटों में टीकाकरण में 400 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है. राज्य ने देश में 48 प्रतिशत के साथ उच्चतम बूस्टर डोज कवरेज की भी सूचना दी है.
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने की मॉक ड्रिल की समीक्षा
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कोविड के लिए आयोजित मॉक ड्रिल की समीक्षा के लिए लोकनायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने यहां कोरोना स्थिति का जायजा लिया.
Source: IOCL





















