Coronavirus: लोगों को जागरुक करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले रही है जम्मू पुलिस
कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जम्मू पुलिस ने कई कदम उठाए हैं. लोगों की परेशानी कम करने के लिए आम जनता के घरों तक ज़रूरी सामान पहुंचाया जा रहा है. इसके लिए जम्मू-पुलिस ने हेल्प डेस्क भी बनाया है.

जम्मू: जम्मू पुलिस वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए अब लोगों में जागरूकता लाने के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले रही है. जम्मू पुलिस ने इसके लिए सोशल मीडिया पर कई ऑडियो क्लिप जारी किए है जिनमें लोगों को घरों में रहने की हिदायतों के साथ ही कोरोना वाइरस से बचने के तरीक़े बताए गए हैं.
जम्मू पुलिस को तरफ़ से जारी इन ऑडियो क्लिपो की शुरुआत “जम्मू पुलिस के हम जाबाज़ सिपाही निराले” के थीम सांग से होती है जिसके बाद लोगों से कोरोना वायरस से बचने के लिए ज़रूरी एहतियातों के बारे में बताया जा रहा है. इसके साथ ही जनता से अपील की गई है कि वो हर परिवार में से एक व्यक्ति ही घर से बाहर ख़रीदारी करने निकले.
इसके साथ ही लोगों से बाहर जाने वाले कपड़े हर रोज़ न बदलने और बाहर पहनने वाले कपड़ों को घर के दूसरे कपड़ों के साथ नहीं रखने को भी कहा गया है. इसके साथ ही पुलिस ने घर में पड़े करेन्सी नोटों को अलग रखने की भी हिदायत दी है. इसके साथ ही लोगों को हमेशा एक ही शॉपिंग बैग इस्तेमाल करने, एक ही गाड़ी का प्रयोग करने, सार्वजनिक यातायात का इस्तेमाल न करने, एक साथ बाज़ार के सारे काम निपटने और कोहनियों से दरवाज़ा खोलने की भी हिदायत दी गयी है. जम्मू पुलिस ने दो थानाक्षेत्रों में ज़रूरी सामान लोगों के घरों तक भी पहुंचाना भी शुरू किया है.
जम्मू पुलिस ने 'we care' अभियान शुरू किया
बता दें कि सोशल डिस्टेन्सिंग और लॉकडाउन को सख्ती से लागू करने के लिए जम्मू पुलिस ने 'we care' अभियान चला रखा है. इस अभियान के चलते जम्मू के बिश्नाह और आरएसपूरा थानों में पुलिस ने विशेष हेल्प डेस्क तैयार किये हैं, जिनमें हेल्पलाइन नंबर के ज़रिये आम जनता दवाई, फल और सब्ज़ी जैसी ज़रूरी सामान पुलिस से मंगवा सकती है.
पुलिस से मदद मांग रहे शख्स की लोकेशन का पता पुलिस उसकी फ़ोन लोकेशन के ज़रिये लगा रही है और फिर पुलिस सामान लेकर उस शख्स के घर पहुंच जाती है. पुलिस का दावा है कि उनके इस कदम से इन दो इलाकों में लोगों की सड़कों पर आवाजाही कम हो गई है, जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने में मदद मिल रही है.
वहीं, पुलिस की इस पहल का आम जनता भी स्वागत कर रही है. आम जनता का मानना है कि कोरोना वायरस को रोकने के लिए जिस तरह सोशल डिस्टेन्सिंग और स्टे बैक होम की बातें कही जा रही हैं, उसका पुलिस की इस पहल के चलते सही पालन हो रहा है. आम जनता का दावा है कि पुलिस की इस पहल से लोग घरों से नहीं निकल रहे हैं. बाज़ारो में भीड़ कम है, जिससे कोरोना के संक्रमण को रोका जा सकता है.
CoronaVirus: जम्मू के सांबा जिले से आठ संदिग्ध लोगों को जांच के लिए भेजा गया, विदेश यात्रा से लौटे थे CoronaVirus: कश्मीर में अस्पताल से भागी संदिग्ध युवती, पकड़कर वापस लाई पुलिस, होगी कानूनी कार्रवाईटॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























