Coronavirus India Updates: देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 16 हजार 862 केस दर्ज, 379 की मौत
India Coronavirus Updates: पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 16 हजार 862 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 379 लोगों की मौत हो गई. जानिए देश में आज कोरोना वायरस की ताजा स्थिति क्या है.

India Coronavirus Updates: देश में जानलेवा कोरोना वायरस के नए मामलों में कल की तुलना में आज गिरावट देखने को मिली है. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 16 हजार 862 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 379 लोगों की मौत हो गई. कल देश में 18 हजार 987 मामले दर्ज हुए थे. जानिए देश में आज कोरोना वायरस की ताजा स्थिति क्या है.
अबतक 4 लाख 51 हजार 814 लोगों की मौत
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में 19 हजार 391 लोग कोरोना मुक्त हुए हैं, जिसके बाद एक्टिव केस घटकर 2 लाख 3 हजार 678 हो गए हैं. देश में अबतक तीन करोड़ 33 लाख 82 हजार 100 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. देश में अबतक कोरोना से चार लाख 51 हजार 814 लोगों की मौत हो चुकी है.
कल लगी वैक्सीन की 30 लाख से ज्यादा डोज
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश में अब तक कोरोना वायरस वैक्सीन की 97 करोड़ 14 लाख 38 हजार 553 डोज़ दी गई. पिछले 24 घंटे में 30 लाख 26 हजार 483 कोविड वैक्सीन की डोज़ दी गई.
यह भी पढ़ें-
Mohan Bhagwat On Population: आरएसएस चीफ मोहन भागवत ने कहा- बढ़ती आबादी से देश में कई परेशानी, जनसंख्या नीति पर दोबारा विचार की जरूरत
Poonch Encounter: जम्मू कश्मीर के पुंछ में सेना का ऑपरेशन जारी, एक JCO शहीद, आर्मी के 2 जवान गंभीर रूप से घायल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























