Coronavirus: देश के 75 जिलों में पूरी तरह तालाबंदी, जानिए- क्या होता है लॉकडाउन?
कोरोना के बढ़ते हुए खतरे को देखते हुए पंजाब औऱ राजस्थान को पूरी तरह से लॉकडाउन कर दिया गया है.देश में अबतक कोरोना के चलते कुल 7 मौत हो गई हैं.

नई दिल्ली: देश जिन राज्यों में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीज मिले हैं उनके 75 जिलों को पूरी तरह से लॉकडाउन किया गया है. इसके साथ ही सभी शहरों की मेट्रो 31 मार्च तक बंद की गई है. कैबिनेट सेक्रेटरी और प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव ने उच्च स्तरीय बैठक की. इस बैठक में तमाम राज्यों के मुख्य सचिवों ने हिस्सा लिया. इसी बैठक में सहमति बनी कि कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए अनावश्यक यात्री परिवहन को तुरंत रोकना आवश्यक है. यहां हम आपको बता रहें हैं कि लॉकडाउन क्या होता है.
क्या होता है लॉकडाउन?
* लॉकडाउन एक एमरजेंसी व्यवस्था है, जो एपिडेमिक या किसी आपदा के वक्त सरकारी तौर पर लागू होती है.
* लॉकडाउन की स्थिति में उस क्षेत्र के लोगों को घरों से निकलने की अनुमति नहीं होती है.
* जीवन के लिए आवश्यक चीजों के लिए ही बाहर निकलने की अनुमति होती है.
* अगर किसी को दवा या अनाज की जरूरत है तो बाहर जा सकता है.
* अस्पताल और बैंक के काम के लिए अनुमति मिल सकती है.
* छोटे बच्चों और बुजुर्गों की देखभाल के काम से भी बाहर निकलने की अनुमति मिल सकती है.
* अस्पताल, दवा दुकानों जैसी आवश्यक सेवाएं जारी रहती हैं.
* सभी प्राइवेट और सरकारी कार्यालय, मॉल्स, दुकानें, फैक्ट्रियां और सार्वजनिक परिवहन बंद रहते हैं.
* दूध, सब्जी, किराना और दवाओं की दुकान खुली रह सकती है.
* मगर इन दुकानों पर बेवजह भीड़ लगाने से बचना जरूरी है.
पंजाब, राजस्थान और ओडिशा हुए लॉकडाउन
आपको बता दें कि कोरोना के बढ़ते हुए खतरे को देखते हुए पंजाब औऱ राजस्थान को पूरी तरह से लॉकडाउन कर दिया गया है. वहीं ओडिशा के 12 शहरों को लॉकडाउन करने की खबर है. आपको बता दें कि महाराष्ट्र में सबसे अधिक कोरोना संक्रमित लोग हैं. देश में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर आज 341 हो गई है. वहीं देश में आज तीन लोगों की मौत कोरोना के कारण हो गई है. देश में अबतक कोरोना के चलते कुल 7 मौत हो गई हैं.
यह भी पढ़ें-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















