Coronavirus: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले की सीमा सील की गई, आंध्रप्रदेश वैरिएंट के सक्रिय होने के चलते उठाया गया कदम
कोरोना वायरस के 15 गूना ज्यादा खतरनाक आंध्रप्रदेश वैरिएंट के संक्रमण के खतरे को कम करने के लिए छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले की सीमा को बंद किया गया है. जिलाधिकारी विनीत नंदनवार ने कोरोना वायरस के आंध्रप्रदेश स्ट्रेन को देखते हुए जिले में किसी भी व्यक्ति को बिना निगेटिव आरटी-पीसीआर रिपोर्ट की अनुमति नहीं है.

नई दिल्लीः देश में लगातार खतरनाक स्वरूप में सामने आ रहे कोरोनावायरस संक्रमण के एक नए स्ट्रेन का पता चला है, डॉक्टरों की एक टीम को आंध्रप्रदेश में कोरोना वायरस के 15 गुना ज्यादा एन 440 के स्ट्रेन का पता चला है. इसे लेकर सेंटर फॉर सेल्यूलर एंड माइक्रोबायोलॉजी (सीसीएमबी) के वैज्ञानिकों का अनुमान है कि देश के कई राज्यों में इस स्ट्रेन से काफी ज्यादा संख्या में लोगों के संक्रमित होने का अनुमान है.
सुकमा जिले का बॉर्डर सील किया गया
वहीं, छ्त्तीसगढ़ में भी कोरोना वायरस के इस स्वरूप के खतरे को कम करने के लिए सुकमा जिले की सीमाओं को बंद कर दिया गया है. जिलाधिकारी विनीत नंदनवार ने कोरोना वायरस के आंध्रप्रदेश स्ट्रेन को देखते हुए जिले में किसी भी व्यक्ति को बिना निगेटिव आरटी-पीसीआर रिपोर्ट की अनुमति नहीं है.
#COVID19 | Chhattisgarh's Sukma district closed adjoining borders areas
— ANI (@ANI) May 5, 2021
“In view of a new variant of #COVID19 (in Andhra Pradesh), no person is allowed in the district without a negative RT-PCR report (conducted within 72 hrs prior), " District Collector Vineet Nandanwar pic.twitter.com/73TBrdcYdE
बेहद खतरनाक है ये स्ट्रेन
सेंटर फॉर सेल्यूलर एंड माइक्रोबायोलॉजी (सीसीएमबी) के वैज्ञानिकों का कहना है कि इससे पहले भारत में पाए गए स्ट्रेन वी1.617 और वी1.618 से भी अधिक खतरनाक है. एक डॉक्टर का कहना है कि इस नए स्ट्रेन की चपेट में आने से व्यक्ति केवल 3 से4 दिन के अंदर ही ऑक्सीजन की कमी से जूझने लगता है. वायरस का यह स्ट्रेन सबसे पहले आंध्रप्रदेश के करनूल में सामने आया था. जिसके बाद महाराष्ट्र और तेलंगााना में दिखा है.
बता दें कि, दुनियाभर में सबसे ज्यादा संक्रमित देशों की लिस्ट में भारत दूसरे पायदान पर पहुंच गया है. भारत में अब संक्रमितों का आंकड़ा 2 करोड़ के पार पहुंच गया है. फिलहाल अभी तक देशभर में कुल 2 करोड़ 10 लाख 64 हजार 862 कोरोना संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं.
जिसमें से अभी तक कुल 2 लाख 30 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. वहीं वर्तमान में 35 लाख 71 हजार से ज्यादा कोरोना एक्टिव संक्रमितों का इलाज हो रहा है. अभी तक कुल एक करोड़ 72 लाख से ज्यादा संक्रमित इलाज के बाद ठीक हुए हैं.
इसे भी पढ़ेंः
क्या हवा और जानवरों से भी कोरोना संक्रमण फैलता है? सरकार ने दिया ये जवाब
महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के बेटे भी जांच के दायरे में, कस सकता है CBI का शिकंजा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























